IPL 2025: सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी है IPL के दीवाने, PSL मैच के दौरान स्टेडियम में आईपीएल का लुफ्त उठाते दिखा फैन

सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी है IPL के दीवाने, PSL मैच के दौरान स्टेडियम में आईपीएल का लुफ्त उठाते दिखा फैन
  • सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी है IPL के दीवाने
  • PSL मैच के दौरान स्टेडियम में आईपीएल का लुफ्त उठाते दिखा फैन
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इस वक्त आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। वहीं, पाकिस्तान में भी पीएसएल का 10वां सीजन अपने चरम पर है। पाकिस्तान के इस बड़े टूर्नामेंट में कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। जबकि, आईपीएल में भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। क्रिकेट के इन तमाम गतिविधियों के बीच एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिससे ये साबित हो गया कि आईपीएल की दीवानगी ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनियाभर में है।

दरअसल, मामला पाकिस्तान का है। जहां एक प्रशंसक स्टैंड्स में बैठकर पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच का लुफ्त उठा रहा है। इस दौरान वह अपने मोबाइल पर आईपीएल का मैच भी देख रहा होता है। इस अनोखे पल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसके बाद ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि, वीडियो में साफ दिखाई नहीं दे रहा है कि आईपीएल का वो कौन सा मैच है जिसे वो पाकिस्तानी फैन अपने मोबाइल पर लाइव देख रहा है। लेकिन इस वीडियो से ये तो साफ हो गया कि आईपीएल को लेकर दुनियाभर के लोगों में काफी उत्साह रहता है। लोग क्रिकेट के सबसे बड़े लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आंनद कहीं भी और कभी भी उठाने से नहीं चूकते हैं। इस वीडियो से ये भी साफ हो गया है कि राजनैतिक रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी भी खटास हो लेकिन जब बात खेल की आती है तो दोनों देश के बीच प्यार उमड़ पड़ता है।

Created On :   20 April 2025 1:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story