IPL 2025: डेब्यूटेंट वैभव के छक्के पर झूम उठी 'दंगल गर्ल', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

डेब्यूटेंट वैभव के छक्के पर झूम उठी दंगल गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
  • RR को मिला 181 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट
  • वैभव ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर जड़ दिया छक्का
  • डेब्यूटेंट वैभव के छक्के पर झूम उठी 'दंगल गर्ल'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की दंगल में अपनी अदाकारी से छाप छोड़ने वाली मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले का लुफ्त उठाते दिखीं। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में सभी की निगाहें राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर थी। सान्या भी उन्हीं दर्शकों में से एक थी।

वैभव ने अपने डेब्यू मैच में राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे थे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के स्पेल की चौथी गेंद पर छक्का जड़ अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद को एक्सट्रा कवर्स की दिशा में 80 मीटर का छक्का जड़ा। जैसे ही वैभव ने ये छक्का जमाया पूरे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस वक्त स्टैंड्स में बैठी बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी खुशी के माले झूम उठी। वैभव के छ्क्के पर सान्या का ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।

बता दें, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 36वें मैच का लुफ्त उठाने के लिए सान्या रफल वाली सफेद रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची। वैभव के छ्क्के पर उनके सीट से उछलने का क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताते चलें, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 2 चौके देखने को मिले।

कैसा है मैच का हाल?

मैच की बात करें तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 180 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ऐडेन मार्कराम ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इनके अलावा आयुष बडोनी ने भी टीम के लिए 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Created On :   19 April 2025 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story