Women's Cricket World Cup 2025: PCB चीफ ने भारत को दिखाई हेकड़ी, ICC के बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम

- PCB चीफ ने भारत को दिखाई हेकड़ी
- ICC के बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम
- भारत 29 सितंबर-26 अक्टूबर के बीच होगा टूर्नामेंट का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत 29 सितंबर-26 अक्टूबर तक खेले जाने वाले आईसीसी विमेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने वाला है। इस साल खेले जाने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के अलावा 7 देशों ने क्वालीफाई कर लिया है। भारत के अलावा 6 देश इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग के हिसाब से क्वालीफाई किया था। लेकिन इसके बावजूद दो स्थान रिक्त थे। जिसके लिए आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में क्वालीफायर राउंड का आयोजन किया था। इस क्वालीफायर राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश ने बाजी मार टूर्नामेंट में एंट्री कर ली है। लेकिन इस बीच शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि जिस तरह बीते दिनों खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं आई थी। वैसे ही पाकिस्तान की महिला टीम इस टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, "जिस तरह भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने पाकिस्तान नहीं आया था और उसे न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलने की अनुमति दी गई थी, उसी तरह पाक टीम के लिए जो भी न्यूट्रल वेन्यू चुना जाता है, टीम वहां खेलने के लिए तैयार रहेगी। जब कोई समझौता हो चुका हो, उसका पालन होना ही चाहिए।"
जानकारी के लिए बता दें, बीते दिनों पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए विमेंस वनडे विश्व कप 2025 के क्वालीफायर राउंड में पाकिस्तान विमेंस टीम अजेय रही थी। उन्होंने इस क्वालीफायर राउंड में खेले गए सभी 5 मैचों में जीत हासिल की थी और आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की थी। इस शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान विमेंस टीम की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी टीम ने दिखाया कि होम एडवांटेज कैसे लिया जाता है और हम एक टीम की तरह खेले। महिला क्रिकेट टीम को अच्छा करता देख मैं खुश हूं।"
Created On :   20 April 2025 12:44 AM IST