IPL 2025: राजवाड़ों के घर नवाबों ने मारी बाजी, रोमांचक मुकाबले में LSG ने 2 विकेटों से दर्ज की जीत

- रोमांचक मुकाबले में LSG ने 2 विकेटों से दर्ज की जीत
- RR को मिला 181 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट
- टारगेट का पीछा करते हुए केवल 178 रन ही जोड़ सकी RR
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी शनिवार को डबल हेडर मुकाबलों का आयोजन किया गया। दिन के दूसरे और टूर्नामेंट के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया। इसके जवाब में आखिरी गेंद तक चले मैच में राजस्थान रॉयल्स 5 विकेटों के नुकसान पर केवल 178 रन ही जोड़ सकी।
मुकाबले में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स ने काफी दमदार शुरुआत की थी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने मिलकर 85 रनों की साझेदारी की थी। वैभव ने अपने डेब्यू मैच में टीम के लिए 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे। इसके बाद मैदान में उतरे नीतिश राणा का बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका। लेकिन यशस्वी और रियान पराग ने साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने का मोर्चा अपने कंधों पर लिया और 62 रनों की कमाल की पार्टनरशिप की।
आखिरी ओवर तक मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथों में था। लेकिन आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गेंद बदलने की इच्छा जाहिर की जो की टीम के लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुई। आखिरी ओवर में लखनऊ की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर में आवेश ने आवेश ने राजस्थान के गेंदबाज ने नई गेंद से राजस्थान के किसी बल्लेबाज को रन बनाने का मौका नहीं दिया। मैच में आवेश ने कुल 3 शिकार किए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Created On :   19 April 2025 11:18 PM IST