Mohammad Azharuddin Stand: HCA ने अजहर को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, स्टैंड से हटाया जाएगा नाम, 6 साल पुराना है मामला

- HCA ने अजहर को लेकर सुनाया बड़ा फैसला
- राजीव गांधी स्टेडियम के स्टैंड से हटाया जाएगा नाम
- 6 साल पुराने मामले पर HCA के लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने लिया फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में फिलहाल आईपीएल 2025 के रोमांच से भरे खेलों का दौर चल रहा है। टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलिय स्टैंड से पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम हटाया जाएगा।
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड से पूर्व कप्तान के नाम हटाए जाने का आदेश हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आया है। साथ ही एचसीए ने ये भी ऐलान किया है कि अजहर के नाम पर अब से कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर किया गया ये बड़ा फैसला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने शनिवार को किया। बता दें, उन्होंने ये आदेश लॉर्ड्स क्रिकेट कल्ब के अजहरुद्दीन के खिलाफ दायर याचिका के तहत जारी किया। लॉर्ड्स क्रिकेट कल्ब में अजहर के खिलाफ हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था।
इस मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने शनिवार को कहा, "इस तथ्य कि जनरल बॉडी की ओर से इस फैसले की कोई पुष्टि या संशोधन नहीं हुआ। यह और भी स्पष्ट करता है कि प्रतिवादी संख्या 1 (अजहरुद्दीन) ने अपनी सीमा को लांघते हुए व्यक्तिगत लाभ के लिए यह कदम उठाया। मेरे निष्कर्षों के परिणामस्वरूप, हितों के टकराव का स्पष्ट मामला बनता है।"
क्या है मामला?
जानकारी के लिए बता दें, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन साल 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए थे। इसी साल राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम "वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन" से बदलकर "मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड" रखा गया था।
जिसके बाद इसी साल फरवरी में लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब में एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें दावा किया गया था कि स्टैंड का नाम किया जाना नियम 38 का साफ उल्लंघन है। इस नियम के तहत कोई काउंसिल मेंबर अपने पक्ष में फैसला नहीं कर सकता। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ "कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट" तहत शिकायत दर्ज की थी।
Created On :   20 April 2025 4:58 PM IST