IPL 2025: हार से आहत RCB करेगी जीत की तलाश, बढ़त बनाना चाहेगी उत्साह से भरी PBKS, यहां देखें मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

हार से आहत RCB करेगी जीत की तलाश, बढ़त बनाना चाहेगी उत्साह से भरी PBKS, यहां देखें मैच से जुड़ी सभी जानकारियां
  • सीजन के 37वें मैच में आमने-सामने होंगे PBKS और RCB
  • न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रविवार 20 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबलों का आयोजन किया गया है। दिन का पहले और सीजन के 37वें मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगी।

मौजूदा सीजन में दोनो टीमें काफी प्रभावशाली दिखी हैं। खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत के साथ पंजाब किंग्स काफी उत्साह से भरी होगी। वहीं, बारिश की वजह से बाधित हुए पिछले मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मुकाबले में जीत की पूरी कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो, ये मैदान हाइस्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाने वाले इस पिच पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यहां एक समान सतह हो सकती है। जिसके चलते गेंदबाजों को अपनी लंबाई के साथ सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि बहुत अधिक फुल या बहुत छोटी गेंद उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें कुल 34 मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें पंजाब किंग्स ने 16 तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 मैचों में बाजी मारी है। ऐसे में देखा जाए तो पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी दिखाई देता है। लेकिन पिछली हार से आहत होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स

प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस/ ग्लेन मैक्सवेल , मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

Created On :   20 April 2025 2:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story