Sunita Williams Eye Checkup: स्पेस से सुनीता को लेकर सामने आई नई खबर, पहले हेल्थ तो अब आंखों की हुई जांच
- स्पेस से सुनीता को लेकर सामने आई नई खबर
- पहले हेल्थ तो अब आंखों की हुई जांच
- क्रू-9 मिशन के तहत धरती पर अगले साल होगी वापसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की अब तक घरवापसी नहीं हो सकी है। बता दें, सुनीता बीते कई महीनों से स्पेस में फंसी है। अब वह अगले साल फरवरी में स्पेस एक्स के क्रू-9 मिशन से धरती पर वापस लौटेंगी। पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह काफी कमजोर नजर आ रही थी। जिसकी वजह से काफी बवाल हुई थी। लेकिन बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। अब उन्हें लेकर एक नई खबर मिली है।
दरअसल, सुनीता ने हाल ही में अंतरिक्ष में एक अपनी आंखों का चेकअप करवाया है। एक रूटीन प्रोसेस के दौरान स्पेस में सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर ने अल्ट्रासाउंड 2 मशीन की सहायता से एक दूसरे की आंखों को स्कैन किया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता और विल्मोर ने इस मशीन की मदद से एक दूसरे की आंखों के कॉर्निया, लेंस और ऑप्टिक नस समेत आंखों के विभिन्न अंगों का स्कैन किया। स्कैन करने के बाद धरती पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनके भेजे गए रिपोर्ट के जरिए उनके आंखों की जांच की।
जानकारी के लिए बता दें, सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर बीते जून से अंतरिक्ष में फंसी हैं। जिस बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से वह स्पेस में पहुंची थी, उसमें तकनिकी खराबी आ जाने की वजह से उनकी धतरी पर वापसी लगातार टलती गई। हालांकि, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने उनके धरती पर लौटने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। नासा के प्लान के मुताबिक सुनीता और बुच अगले साल स्पेस एक्स के क्रू-9 मिशन के तहत क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से लौटेंगी।
Created On :   11 Dec 2024 11:24 PM IST