शिंदे सरकार का बड़ा फैसला: सुनील गवास्कर से वापस लेकर रहाणे को किराए पर दी 2400 गज जमीन, जानें क्या है पूरा माजरा
- अजिंक्य रहाणे मुंबई के बांद्रा में खोलने जा रहे स्पोर्ट्स अकादमी
- मुंबई सरकार ने किराए पर दी 2400 गज जमीन
- पहले सुनील गवास्कर को लीज पर मिली थी यह जमीन
- रहाणे अकादमी की शुरुआत करने वाले पहले खिलाड़ी नही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर अजिंंक्य रहाणें मुंबई में स्पोर्ट्स अकादमी खोलने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने पोस्ट में उन सभी लोगों का जिक्र करते हुए शुक्रियाअदा किया जो उनके इस अकादमी खोलने के सपने को साकार करने में उनकी मदद कर रहे हैं। बता दें, महाराष्ट्र सरकार की ओर से अजिंक्य रहाणे को 2415 गज की जमीन किराए पर दी गई है जिस पर यह स्पोर्ट्स अकादमी की शुरुआत की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार 23 सितंबर को एक मीटिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए जमीन देने का फैसला किया। इस मीटिंग को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लीड कर रहे थे। अजिंक्य रहाणे ने अपने पोस्ट के जरिए सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार और बीसीसीआई के ट्रेजरर आशिष शेलार को धन्यवाद दिया।
Thank you Hon'ble Chief Minister Shri @mieknathshinde ji, Deputy CMs Shri @Dev_Fadnavis ji & Shri @AjitPawarSpeaks ji, and Shri @ShelarAshish ji, Treasurer BCCI, for supporting my vision of a world-class cricket academy & sports facility in Mumbai.
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) September 23, 2024
This academy will empower…
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मुंबई में विश्व स्तरीय क्रिकेट अकादमी और खेल सुविधा के मेरे सपने का समर्थन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देव फड़नवीस, श्री अजीत पवार और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष श्री आशीष शेलार जी का धन्यवाद। यह अकादमी युवा खिलाड़ियों को शीर्ष स्तरीय सुविधाओं और मार्गदर्शन के साथ सशक्त बनाएगी, जिससे उस शहर में अगली पीढ़ी के चैंपियन तैयार होंगे जहां से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी। महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को प्रेरित करने वाले आपके प्रोत्साहन और नेतृत्व के लिए आभारी हूं।"
रहाणे से पहले सुनील गवास्कर को मिली थी जमीन
महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को मुंबई के बांद्रा इलाके में 2415 गज की जमीन कुल 30 सालों तक किराए से देने का फैसला किया है। यह इलाका मुंबई का एक रिहायशी इलाका है। आपको बता दें, यह वही जमीन है जिसे साल 1988 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गवास्कर को लीज पर दी थी। दरअसल सुनील गवास्कर इस जमीन पर इंडोर क्रिकेट टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत करने जा रहे थे। लेकिन यहां कुछ नहीं हो पाने की वजह से सरकार ने उनसे इस जमीन को वापस ले लिया था।
अजिंक्य रहाणे अकादमी खोलने वाले पहले खिलाड़ी नहीं
फिलहाल यह जमीन काफी बंजर हालत में है। इस जमीन पर इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग बसे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अजिंक्य रहाणे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो अपना स्पोर्ट्स अकादमी खोलने जा रहे हैं। उनसे पहले पठान ब्रदर्स (इरफान पठान और युसुफ पठान), एमएस धोनी, वीरेंदर सहवाग और रविचंद्रन अश्विन समेत कई दिग्गज खिलाड़ीयों ने भी अपनी अकादमी चला रहे हैं।
Created On :   24 Sept 2024 12:33 AM IST