SL vs AUS Test Series: कैरी ने दूसरे दिन जड़ा शानदार शतक, टीम की स्थिती मजबूत करने में निभाया अहम रोल, साथ ही कर ली इस पूर्व दिग्गज की बराबरी

कैरी ने दूसरे दिन जड़ा शानदार शतक, टीम की स्थिती मजबूत करने में निभाया अहम रोल, साथ ही कर ली इस पूर्व दिग्गज की बराबरी
  • एलेक्स कैरी ने दूसरे दिन जड़ा शानदार शतक
  • टीम की स्थिती मजबूत करने में निभाया अहम रोल
  • साथ ही कर ली पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इतिहास रच दिया है। मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की और दिन के अंत तक 156 गेंदों में 139 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 118 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह एशिया में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बन गए हैं। उनके पहले ये कारनामा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने किया था। बता दें, उन्होंने अपने शानदार करियर में चार बार एशियाई धरती पर शतकीय पारी खेली हैं।

श्रींलका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कैरी का टेस्ट में यह दूसरा शतक था। 33 वर्षीय कैरी ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने मैदान में एंट्री करने के साथ ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरु कर दी थी। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से श्रीलंका के स्पिनर काफी दवाब में आ गए थे।

मुकाबले में कैरी ने 69 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, उन्होंने प्रभात जयसूर्या की गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाकर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया।

कैरी के लिए यह मैच बहुत मुश्किल था, क्योंकि कुछ गड़बड़ियों के कारण वे लगभग रन आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद से विकेटकीपर ने जिम्मेदारी संभाली और ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिती मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिन के अंत तक कैरी 139 रन बनाकर नाबाद रहे जिसकी बदौलत टीम ने मैच में 73 रन की बढ़त हासिल कर ली।

Created On :   8 Feb 2025 1:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story