SA vs PAK Test Series: केपटाउन में पाकिस्तान का हुआ सूपड़ा साफ, प्रोटियाज ने दूसरे टेस्ट 10 विकेटों से मारी बाजी, 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
- केपटाउन में पाकिस्तान का हुआ सूपड़ा साफ
- प्रोटियाज ने दूसरे टेस्ट 10 विकेटों से मारी बाजी
- 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में प्रोटियाज ने 10 विकेटों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। बता दें, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेटों से जीत हासिल की है। मुकाबले की बात करें तो, मैच की दूसरी पारी में मेजबान टीम को केवल 58 रनों का टारगेट मिला था। जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 615 रनों बड़ा स्कोर सेट किया था। इस दौरान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रायन रिकेल्टन ने 259 रनों की दमदार पारी खेली। इनके अलावा टेंबा बावुमा ने 106 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेइन ने टीम के लिए 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। मेजबान टीम के दिए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम केवल 194 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद उन्हें फॉलोऑन का सामना भी करना पड़ा।
फॉलोऑन के बाद पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 478 रन बनाए थे। इस दौरान कप्तान शान मसूद ने 145 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी के साथ वह अब साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने 81 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तानी टीम ने दूसरी पारी समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका के सामने 58 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में प्रोटियाज ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान बल्लेबाज डेविड बेडिंगहाम ने 47 रन बनाए थे।
Created On :   7 Jan 2025 12:14 AM IST