SA vs PAK Test Series: पहले हुआ सूपड़ा साफ, फिर ICC ने लगाया जुर्माना, इस वजह से पाकिस्तानी टीम को मिला पनिशमेंट

पहले हुआ सूपड़ा साफ, फिर ICC ने लगाया जुर्माना, इस वजह से पाकिस्तानी टीम को मिला पनिशमेंट
  • प्रोटियाज ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से दी मात
  • आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर 25 प्रतिशत मैच फीस का लगाया जुर्माना
  • स्लो ओवर रेट के चलते किया दंडित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफ्रीकी सरजमीं पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें दूसरा झटका दे दिया है। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम की एक गलती की वजह से आईसीसी ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें दंड दिया है। आईसीसी ने पूरी पाकिस्तानी टीम के मैच फीस में कटौती करने की सजा दी है। इस बात की जानकारी खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट्रफॉर्म पर साझा की है।

इस वजह से दंडित हुई पाकिस्तानी टीम

दरअसल, केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम को स्लो ओवररेट की वजह से दंडित किया गया है। पाकिस्तान ने तय समय समय में 5 ओवर कम फेंके थे जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टीम के सभी खिलाड़ियों पर उनके मैच फीस पर 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है।

मैच फीस नहीं पॉइंट्स टेबल पर भी हुआ नुकसान

पाकिस्तानी टीम के इस गलती की वजह से उन पर न केवल मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है बल्कि पॉइंट्स टेबल पर उनके पॉइंट्स में भी कटौती की जाएगी। बता दें, आईसीसी ने जानकारी दी है कि इसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तानी टीम के 5 अंक काटे जाएंगे।

कैसी रही थी टेस्ट सीरीज?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो, इसमें पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 2 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, केपटाउन में प्रोटियाज ने उन्हें 10 विकेटों से हराया था।

Created On :   7 Jan 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story