Ravichandran Ashwin Retirement: 12 साल पहले इंग्लैंड से हार के बाद अश्विन ने खाई थी एक खास कसम, दिग्गज गेंदबाज ने रिटायरमेंट के बाद खुद किया खुलासा
- 12 साल पहले इंग्लैंड से हार के बाद अश्विन ने खाई थी एक खास कसम
- भारत को घरेलू मैदान पर अजेय बनाने का ठाना था प्रण
- गाबा टेस्ट के अंतिम दिन लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इतिहास के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं। इतिहास के पन्नों में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। बता दें, अश्विन ने बीते दिनों गाबा टेस्ट के पांचवें दिन के समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अश्विन ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुल 765 विकेट झटके हैं। लेकिन अपने डेब्यू के दौरान उन्होंने एक कसम खाई थी जिसका खुलासा उन्होंने खुद अपने संन्याल लेने के बाद किया।
दरअसल, साल 2012 में जब रवि अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान नवंबर और दिसंबर के महिने में भारत की मेजबानी में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद युवा गेंदबाज रवि अश्विन (उस समय) ने एक कसम खाई थी कि अब उनके रहते भारत इंग्लैंड के सामने किसी सीरीज में नहीं हारेगी।
इस बात का खुलासा बीसीसीआई के जारी किए वीडियो में हुआ। बीसीसीआई ने अश्विन के सम्मान में एक वीडियो जारी किया है एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कुछ यादगार लम्हों के बारे में बात की है। वीडियो में इस कसम का जिक्र करते हुए अश्विन ने कहा, "मैंने साल 2012 में प्रतिज्ञा ली थी। हमें इंग्लैंड के हाथों सीरीज में हार मिली थी। वो मेरे करियर का शुरुआती दौर था और मैंने खुद से कहा कि हम दोबारा कभी घरेलू सीरीज नहीं हारेंगे। आपने 10 साल में चाहे कितने विकेट लिए, कितने रन बनाए हों, वो आपको याद नहीं रहेंगे। मगर यादें साथ रह जाती हैं।"
इसके बाद अश्विन ने भली भांती अपने कसम को निभाया भी। उस समय के बाद से न केवल इंग्लैंड भारतीय टीम किसी भी अन्य टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर नहीं हारी थी। इस दौरान भारत के जीत गए सभी यादगार मुकाबलों अश्विन ने अहम भूमिका निभाई है। इस बीच उन्होंने घरेलू मैदान पर टीम की ओर से 53 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 320 विकेट झटके हैं। हालांकि, उनके टीम में मौजूद होने के बावजूद इसी साल करीब 12 साल बाद भारत को अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा।
Created On :   21 Dec 2024 12:25 AM IST