Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के मैच में आमने-सामने नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा? सामने आया है ये बड़ा अपडेट

रणजी ट्रॉफी के मैच में आमने-सामने नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा? सामने आया है ये बड़ा अपडेट
  • रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा शामिल
  • सौराष्ट्र के सामने दिल्ली की चुनौती
  • 23 जनवरी को होगा आमना-सामना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र प्लेयर्स के ट्रेनिंग कैंप को ज्वॉइन किया है। बता दें, रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के सामने दिल्ली की चुनौती होगी। दोनों टीमों का एक दूसरे से मैच 23 जनवरी को होगा। रवींद्र जडेजा दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र की पहने नजर आएंगे। इसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा भी देखने को मिलेंगे। दिल्ली की अगुवाई ऋषभ पंत की तरफ से की जाएगी। और ऋषभ पंत के सामने रवींद्र जडेजा खेलते दिखेंगे। रविवार से सौराष्ट्र के खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप शुरू हो गए हैं।

दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे रवींद्र जडेजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र कैंप को ज्वॉइन किया है। बता दें, सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच का ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर रवींद्र जडेजा के खेलने को लेकर जानकारी नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि, दिल्ली के खिलाफ रवींद्र जडेजा का खेलना तय ही है। इस तरह ही, रवींद्र जडेजा करीब डेढ़ साल बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने साल 2023 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था। तब इन्होंने चेन्नई में तामिलनाडु के खिलाफ अपनी टीम की अगुवाई करी थी।

अन्य खिलाड़ी भी दिखेंगे मैदान में

हाल ही में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड में खिलाफ घरेलू धरती पर हुए टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा था। जिसके चलते, एक-एक खिलाड़ी अपनी-अपनी रणजी टीमों को ज्वॉइन कर रहे हैं। बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के कप्तान कुछ दिन पहले मुंबई के एक स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आए थे।

Created On :   19 Jan 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story