Ranji Trophy 2025: 10 सालों बाद रणजी में लौटे हिटमैन, MCA ने किया टीम का ऐलान, लिस्ट में रोहित के अलावा और भी दिग्गजों के नाम शामिल

10 सालों बाद रणजी में लौटे हिटमैन, MCA ने किया टीम का ऐलान, लिस्ट में रोहित के अलावा और भी दिग्गजों के नाम शामिल
  • 10 सालों बार रणजी में लौटे हिटमैन
  • MCA ने किया टीम का ऐलान
  • लिस्ट में रोहित के अलावा और भी दिग्गजों के नाम शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार 10 सालों के लंबे इंतजार के बाद रणजी खेलने उतरने वाले हैं। दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को अपने स्क्वाड का ऐलान किया। इसमें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी शामिल है। बता दें, मुंबई की टीम आगामी 23 जनवरी को जम्मू-कशमीर के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली है। एमसीए ने इस टीम की बागडोर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के हाथों में सौंपी है।

बता दें, भारतीय टीम के ये बड़े खिलाडड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बीसीसीआई के निर्देश पर शामिल हुए हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों पर सख्ती बरती और डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए कहा।

बीसीसीआई के आदेश के बाद लिया रणजी खेलने का फैसला

दोनों टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा था। यहां तक की खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने बीजीटी के आखिरी टेस्ट से बाहर होने तक का फैसला किया था। जिसके बाद ये तक कहा जा रहा था कि हिटमैन ज्लद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई के आदेशानुसार उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

जायसवाल भी हैं टीम का हिस्सा

रोहित के अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने बल्ले से धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल को भी शामिल किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जम्मू के खिलाफ मैच में रोहित और यश्सवी की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है।

मुंबई की रणजी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी

Created On :   20 Jan 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story