Ranji Elite 2024-25: रणजी ट्रॉफी में शमी ने किया शानदार कमबैक, ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी
- रणजी ट्रॉफी में शमी ने किया शानदार कमबैक
- ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के लिए पेश की दावेदारी
- बंगाल के लिए गेंदबाजी करते हुए 19 ओवर में लिए 4 विकेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खेल के मैदान में शानदार कमबैक कर उन लोगों के मुंंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है जो कि उनके करियर खत्म होने की बात कर रहे थे। दरअसल, पिछले साल वनडे विश्व कप में कमाल के प्रदर्शन के बाद शमी जब चोटिल हुए तब लोगों ने उन्हें लेकर बातें करनी शुरु कर दी थी। इसके अलावा चोट के कारण वह आईपीएल 2024 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे जिसके बाद लोगों के बीच उनके संन्यास और करियर खत्म जैसी बातें की जा रही थी। लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गजब का कमबैक किया। इसी के साथ उन्होंने अपने प्रदर्शन से आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी दावेदारी पेश की है।
Excellent comeback @MdShami11 bowled an impressive spell of 4/54 on his comeback, playing for Bengal against Madhya Pradesh in the #RanjiTrophy match in Indore
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 14, 2024
Watch ️ highlights of his spell in the first innings @IDFCFIRSTBank
Scorecard: https://t.co/54IeDz9fWu pic.twitter.com/sxKktrQJbL
रणजी इलाइट टूर्नामेंट में बंगाल की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों पर आग के गोले बरसाए। मुकाबले में उन्होंने 19 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी डाले। आपको बता दें, मुकाबले के पहले दिन उन्होंने 10 ओवर फेंकी थी। लेकिन एक भी सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। लेकिन बल्लेबाजों के लिए खौफ कहे जाने वाले शमी ने दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी से बवाल मचा दिया।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने सबसे पहले कप्तान शुभमन शर्मा (8) को पवेलियन भेजा था। इसके बाद उन्होंने सारांश जैन (7) के रूप में दूसरा विकेट लिया। वहीं, तीसरा और चौथा विकेट शमी ने भारतीय बल्लेबाज कुमार कार्तिकेय (9) को चलता किया था। जबकि चौथा और आखिरी विकेट उन्होंने कुलवंत खेजरोलिया (0) को आउट किया था। बताते चलें, मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में केवल 167 रन ही बना सकी थी। टीम को इतने कम स्कोर पर रोकने में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही थी।
टखने की चोट की वजह से खेल के मैदान से दूर थे शमी
जानकारी के लिए बता दें, साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन उस दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें ऑपरेशन तक करानी पड़ी थी। उन्हें लेकर ऐसी भी खबरें आई थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। लेकिन बीसीसीआई की चयन समिति ने उन्हें नहीं चुना। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
Created On :   14 Nov 2024 11:41 PM IST