Rahul Dravid World Record: ये हैं 'द वॉल' के कुछ खास विश्व रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ने में अच्छे अच्छों के छूट जाएंगे पसीने, कुछ मामलों में सचिन भी रह गए पीछे
- ये हैं 'द वॉल' के कुछ खास विश्व रिकॉर्ड्स
- कुछ मामलों में सचिन भी रह गए पीछे
- टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का किया है सामना
- टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा कैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल द्रविड़, भारतीय क्रिकेट इतिहास का वो खिलाड़ी जिसके मैदान में उतरने के बाद विपक्षी टीम का गेंदबाज अपना सर पकड़ के बैठ जाया करते थे। बता दें, ऐसे ही नहीं उन्हें 'द वॉल' नहीं कहा जाता था। उनके कारनामे ही कुछ ऐसे थे जिसकी वजह से उन्हें ये नाम दिया गया था। दरअसल, मैदान में आने के बाद वह विकेट के आगे दीवार की तरह खड़े हो जाते थे और टीम को सभी मुश्किलों से बचा लेते थे। क्रिज पर आने के बाद वह आउट होने का नाम नहीं लेते थे। आईए जानते हैं 'द वॉल' के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ के ऐसे ही कुछ विश्व रिकॉर्ड के बारे में।
टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का किया है सामना
राहुल द्रविड़ के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 31258 गेंदों का सामना किया है। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में इनसे ज्यादा गेंद किसी और बल्लेबाज ने अब तक नहीं खेला है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इनके इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सके थे।
वनडे में लागातार 120 पारियों में कोई नहीं कर सका था शून्य पर आउट
सिर्फ टेस्ट ही नहीं क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में भी द्रविड़ ने एक विश्व रिकॉर्ड सेट किया है जिसे कोई आजतक नहीं तोड़ सका है। दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वह लगातार 120 पारियों तक शून्य पर आउट नहीं हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 5 सालों तक कोई गेंदबाज उन्हें वनडे में शून्य पर आउट नहीं कर सका था।
टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा कैच
न केवल बैटिंग द्रविड़ की फिल्डींग भी शानदार रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 210 कैच लपके हैं।
40000 मिनट से ज्यादा तक टिके हैं क्रीज पर
टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ ने न केवल सबसे ज्यादा गेंद खेले हैं, वह सबसे लंबे वक्त तक क्रिज पर रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। बता दें, अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कुल 44153 मिनट तक क्रिज पर मौजूद रहे हैं।
सबसे ज्यादा की है 100 और 300 रनों की पार्टनरशिप
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय और तिहरी शतकीय पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज है। द्रविड़ ने कुल 88 बार शतकीय पार्टनरशिप की है। इस सूची के दूसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने कुल 80 बार ये कारनामा किया है। वहीं, तिहरी शतकीय पार्टनरशिप की बात की जाए तो उन्होंने 6 बार 300 रनों की पार्टनरशिप की है। इस सूची पर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का नाम है। उन्होंने ये कारनामा कुल 5 बार किया है।
Created On :   11 Jan 2025 9:01 PM IST