P.V. Sindhu Marriage: भारत की इकलौती बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

भारत की इकलौती बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
  • भारत की इकलौती बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से रचाई शादी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत साझा की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुरा में एक भव्य तेलुगु समारोह में बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध गई। उनके विवाह में देश और दुनिया के कई दिग्गज शरीक हुए। परिवार के करीबी सदस्यों और मेहमानों के बीच हुए इस भव्य कर्यक्रम की तस्वीरें दोनें जोड़ों में से किसी ने भी नहीं शेयर की है। लेकिन फिर भी उनके विवाह समारोह की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है।

केंद्रीय मंत्री ने साझा की तस्वीरें

इस शादी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी की कुछ तस्वीरें साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कल शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।"

कौन हैं वेंकट दत्ता साई?

बता दें, देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई हैदराबद के रहने वाले हैं। जो कि हैदराबाद की एक कंपनी पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एक्सेक्यूटीव डायरेकर हैं। बता दें, साई एक अनुभवी उद्योगपति हैं जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी काम किया है। उनके एडुकेशन की बात करें तो, साई ने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल कर चुके हैं।

Created On :   23 Dec 2024 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story