All England Open 2025: पहले मुकाबले में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई सिंधु, कोरियाई खिलाड़ी ने दी मात

- पहले मुकाबले में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई सिंधु
- कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ झेलनी पड़ी हार
- 21-19, 13-21, 13-21 से करना पड़ा हार का सामना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन 2025 से पहले ही दौर में बाहर हो गईं हैं। बुधवार 12 मार्च को बर्मिंघम में दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को दक्षिण कोरिया के किम गा-यून के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। एक घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक चलने वाले इस मैच में सिंधु को 21-19, 13-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी थी।
मुकाबले में सिंधु ने दमदार शुरुआत की थी जिसके बदौलत उन्होंने पहला गेम तो जीत लिया था। लेकिन इसके बाद किम ने वापसी करते हुए उन्हें एक भी मौका नहीं दिया था। नतीजन सिंधु को मैच में हार नसीब हुई और वह प्रतिष्ठित सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
जानकारी के लिए बता दें, 2021 में सेमीफाइनल के बाद से सिंधु लगातार चौथी बार ऑल इंग्लैंड ओपन की शुरुआत में ही बाहर हुई हैं। विश्व चैंपियनशिप सहित प्रमुख खिताब जीतने के बावजूद, वह बर्मिंघम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करती रही हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में सिंधु ने शुरुआत अच्छी की थी। पहले गेम में उन्होंने किम पर 19-12 की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले गेम के अंत में उन्होंने किम को 21-19 मात दिया था। लेकिन इसके बाद किम ने मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए बाकी के दोनो गेम में सिंधु को 21-13, 21-13 से मात दिया।
Created On :   12 March 2025 11:00 PM IST