India Open 2025: आते ही सिंधु ने दिखा दिया दम, चीन की सुंग शुओ के खिलाफ किया शानदार कमबैक, 21-14 और 22-20 से दर्ज की जीत

आते ही सिंधु ने दिखा दिया दम, चीन की सुंग शुओ के खिलाफ किया शानदार कमबैक, 21-14 और 22-20 से दर्ज की जीत
  • आते ही सिंधु ने दिखा दिया दम
  • चीन की सुंग शुओ के खिलाफ किया शानदार कमबैक
  • 21-14 और 22-20 से दर्ज की जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लंबे समय से चल रहे ब्रेक के बावजूद इंडिया ओपन में चीन की सुंग शुओ युन पर सीधे गेम में जीत हासिल की। बता दें, पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक के बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करने वाली सिंधु ने जीत के साथ नए साल की शुरुआत की है। हालांकि, सिंधु को मुकाबले में शुरुआकी 51 मिनट तक काफी मुश्किल हुई थी लेकिन भारतीय स्टार ने 21-14, 22-20 गेम को अपने नाम किया।

मुकाबले में जीत के बाद सिंधु ने मीडिया से बातचीत में कहा, "लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन मैं सीधे गेम में मैच जीतकर खुश हूं। मेरा शटल दूसरे गेम में मिडकोर्ट जा रहा था, लेकिन मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं चीजें हासिल कर सकता हूं।"

सात्विकसाईराज और चिराग ने निर्णायक गेम में दर्ज की जीत

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी पुरुष युगल के राउंड ऑफ 32 मैच में मलेशिया के मैन वेई चोंग और काई वुन टी को हराकर जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 23-21 से जीता, दूसरा 19-21 से हार गई, लेकिन वापसी करते हुए निर्णायक तीसरा गेम 21-16 से जीतकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।

पुरुष मिक्सड में ध्रुव और तनिषा ने दिखाया जलवा

इसके अलावा पुरुष मिक्सड युगल में भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और ह्सू यिन-हुई को 8-21, 21-19, 21-17 से हराया।

किरण जॉर्ज ने जापान की युशी को दिया मात

वहीं, टूर्नामेंट में देर से प्रवेश करने वाली किरण जॉर्ज ने मंगलवार को जापान की युशी तनाका के खिलाफ उलटफेर भरे मुकाबले में जीत हासिल की। मुकाबले में उन्होंने 1 घंटे और 11 मिनट में 21-19, 14-21, 27-25 से जीत अपने नाम किया।

Created On :   15 Jan 2025 3:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story