Syed Mushtaq Ali Trophy: जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ को मिला खास तोहफा, फिर से बिखेरेंगे खेल के मैदान पर जलवा

जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ को मिला खास तोहफा, फिर से बिखेरेंगे खेल के मैदान पर जलवा
  • जन्मदिन पर पृथ्वी शॉ को मिला खास तोहफा
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में हो सकते हैं शामिल
  • फिर से मिला खेल के मैदान पर जलवा दिखाने का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों अपने खराब फिटनेस की वजह से काफी ट्रोल हुए। इसके अलावा उन्हें हाल ही में मुंबई की रणजी टीम से भी बाहर किया गया था। लेकिन उनके जन्मदिन यानी 9 नवंबर को उन्हें मुंबई की टीम की ओर से एक खास तोहफा मिला है। दरअसल, 25 वर्षीय इस खिलाड़ी को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राज्य की 28 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के चयनकर्ताओं ने इस पृथ्वी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने उन्हें दो सप्ताह तक फिटनेस कार्यक्रम का पालन करने के लिए कहा था। यह कदम तब उठाया गया जब टीम मैनेजमेंट ने एमसीए को बताया कि उनके शरीर में 35 प्रतिशत फैट है।

सैयद मुश्ताक के लिए मुंबई की संभावित सूची की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर का भी नाम है। उन्होंने इससे पहले रणजी ट्रॉफी में अपनी पिछली दो पारियों में 142 और 233 रन बनाकर सबको हैरत में डाल दिया था। इसके अलावा 23 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और शम्स मुलानी के नाम भी मुंबई के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट का लीग स्टेज 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि नॉकआउट 9-15 दिसंबर तक खेले जाएंगे। मुंबई को ग्रुप ई में नागालैंड, केरल, गोवा, सर्विसेज, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है। मुंबई अपना पहला मैच 23 नवंबर को गोवा के खिलाफ खेलेगी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की संभावित टीम

पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी , हिमांशु सिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफ़ान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागावाड़ी, शशांक अत्तारदे, जुनेद खान।

यह भी पढ़े -1000वें आईएसएल मैच के जश्न के बीच चेन्नइयन और मुम्बई सिटी एफसी ने खेला ड्रा

Created On :   10 Nov 2024 2:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story