PAK vs AUS ODI Series: पाकिस्तान ने कंगारूओं को घर में घुंसकर रौंदा, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा, 22 सालों का सूखा हुआ खत्म

पाकिस्तान ने कंगारूओं को घर में घुंसकर रौंदा, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा, 22 सालों का सूखा हुआ खत्म
  • पाकिस्तान ने कंगारूओं को घर में घुंसकर रौंदा
  • 22 सालों का सूखा हुआ खत्म
  • आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते 4 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। दोनों टीमों के बीच आज यानी 10 नवंबर को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेटों से जीत हासिल की। इसी के साथ पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा था। आपको बता दें, पाकिस्तानी टीम करीब 22 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीतने में सफल रही है।

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि पिछले मुकाबलों में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बदौलत कंगारूओं की पूरी टीम महज 140 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। आपको बता दें, दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा टीम के लिए हारिस राउफ ने भी कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने 7 ओवरों में केवल 24 रन देकर 2 बडे़ विकेट अपने नाम किए। इस दौरान राउफ ने तीसरी बाद दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में हारिस रउफ ने कुल 10 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी पाकिस्तान ने किया शानदार प्रदर्शन

गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबले में पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने टीम को एक अच्ची शुरुआत दी थी। इस दौरान सैम ने 42 और अब्दुल ने 37 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान क्रमशः 28 और 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

22 सालों बाद जीता पाकिस्तानी टीम

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान करीब 22 सालों बाद कोई वनडे सीरीज जीती है। आखिरी बार यह कारनामा पाकिस्तानी टीम ने साल 2002 में किया था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी टीम के लिए यह जीत काफी उत्साहवर्धक साबित हुई है।

क्या हुआ था सीरीज के पहले दो मैचों में?

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत सोमवार 4 नवंबर को हुई थी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का टारगेट दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 33.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। लेकिन दूसरे मैच में कंगारूओं को पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिए 164 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने केवल 1 विकेट गवांकर जीत दर्ज कर ली थी। पाकिस्तानी टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने शानदार शुरुआत देते हुए 82 रनों की पारी खेली। इसके बाद अब्दुल शफीक और बाबर आजम ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए नाबाद रहकर क्रमशः 64 और 15 रन बनाए।

Created On :   10 Nov 2024 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story