विराट के पास टेस्ट में भी बेस्ट बनने का है चांस
दिलीप कापसे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली मौजूदा दौर के मास्टर्स हैं। विराट जहां टी20 इंटरनेशनल और वनडे जैसे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं तो वहीं स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बेताज बादशाह माने जाते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि छोटे फॉर्मेट में विराट से पीछे रहने वाले स्मिथ टेस्ट मैचों में उनसे बड़े बल्लेबाज साबित हुए हैं, लेकिन स्मिथ पर लगे एक साल के बैन के बाद विराट को टेस्ट मैचों में भी स्मिथ से आगे निकलने का मौका मिल गया है।
वनडे क्रिकेट में स्मिथ पर भारी हैं कोहली
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दो मनोरंजक और छोटे फॉर्मेट्स यानी वनडे और टी20 में विराट कोहली के आंकड़े स्टीव स्मिथ के आंकड़ों पर बेहद भारी है। वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट ने 208 मैचों की 200 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए कुल 9,588 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का बैटिंग औसत 58.11 और स्ट्राइक रेट 92.15 रहा है। वो अब तक 35 शतक और 46 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इतने रनों को बनाने के दौरान विराट ने 893 चौके और 105 छक्के लगाए हैं। वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रनों का है।
वनडे क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने 108 मैचों की 94 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए कुल 3,431 रन बनाए हैं। इस बीच स्मिथ की बल्लेबाजी का औसत 41.84 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 86.36 है। स्मिथ के नाम वनडे में 8 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने वनडे करियर में 289 चौके और 31 छक्के लगाए हैं। जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 164 रन है।
टी20 इंटरनेशनल में भी स्मिथ से आगे हैं विराट
अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो यहां भी विराट के आगे स्मिथ कहीं नहीं ठहरते। विराट ने 57 मैचों में 53 बार बल्लेबाजी करते हुए 1,983 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 14 बार नॉट आउट भी रहे हैं। इस फॉर्मेट में विराट का औसत 50.85 और स्ट्राइक रेट 137.33 है। उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 90 रन रहा है। टी20 इंटरनेशनल में इतने रन बनाने के दौरान विराट ने 210 चौके और 41 छक्के जड़े है।
इस फॉर्मेट में स्मिथ के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 30 टी20 इंटरनेशनल की 25 इनिंग्स में 431 रन बनाए हैं। इस बीच स्मिथ 5 बार नॉट आउट रहे हैं। स्मिथ का औसत महज 21.55 है जबकि स्ट्राइक रेट 122.44 है। उनके नाम 2 अर्धशतक है और उनका भी सर्वोच्च स्कोर 90 रन है। इन रनों को बनाने के दौरान स्मिथ ने 34 चौके और 11 छक्के लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट से बेहतर हैं स्टीव स्मिथ
बेशक क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट्स में विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलियाई मास्टर पर भारी है, लेकिन जब बात क्रिकेट के सबसे बेस्ट फॉर्मेट की आती है तो उसमे स्मिथ ही बेस्ट नजर आते हैं। विराट के टेस्ट रिकॉर्ड्स पर गौर करें तो उन्होंने 66 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 5,554 बना लिए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 53.4 और स्ट्राइक रेट 58.27 रहा है। इस बीच उन्होंने 21 शतक, 6 दोहरे शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। यहां विराट का सर्वोच्च स्कोर 243 रनों का है और वो टेस्ट करियर में 618 चौके और 17 छक्के लगाए हैं।
स्टीव स्मिथ के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो वो 64 टेस्ट मैचों में 117 पारियां खेलते हुए 16 बार नॉट आउट रहे हैं। उनके खाते में अब तक कुल 6,199 टेस्ट रन दर्ज हो चुके हैं। स्मिथ का बल्लेबाजी औसत 61.38 और स्ट्राइक रेट 55.49 है। स्मिथ टेस्ट मैचों में 23 शतक, 2 दोहरे शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है। स्मिथ ने टेस्ट करियर में 684 चौके और 36 छक्के लगाए हैं।
स्मिथ पर लगे बैन से विराट को होगा फायदा
केपटाउन टेस्ट में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगाया जा चुका है। इसका मतलब ये है कि वो अगले साल मार्च तक विश्व क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में भी अपना रिकॉर्ड स्मिथ से बेहतर बनाने का मौका है। भारतीय टीम को मार्च 2019 तक कम से कम 6 टेस्ट मैच तो खेलना ही है। इनमें एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान के साथ चेन्नई में होना है तो वहीं 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड का भी दौरा करना है।
इस तरह खेलें कोहली तो निकल जाएंगे आगे
विराट कोहली फिलहाल स्टीव स्मिथ से टेस्ट रनों के मामले में 645 रन पीछे हैं। उन्होंने, स्मिथ से 2 टेस्ट मैच ज्यादा जरूर खेले हैं, लेकिन स्मिथ के मुकाबले विराट ने 5 इनिंग्स भी कम खेली हैं। ऐसे में भारत अगले एक साल में जो 6 टेस्ट मैच खेलेगा, उनमें अगर विराट को 12 पारियां खेलने को मिल जाए और वो अपने नॉर्मल बैटिंग एवरेज से ही रन बना लें तो भी वो स्मिथ से कुछ रन आगे तो निकल ही जाएंगे।
अगर विराट इन 6 टेस्ट मैचों में साल 2016 और 2017 की तरह शानदार बैटिंग करें तो शायद वो स्मिथ से काफी रन आगे निकल सकते हैं। हालांकि ये अलग बात है कि स्मिथ के 64 टेस्ट मैचों के मुकाबले विराट 72 टेस्ट खेल चुके होंगे और अगर वो सभी पारियों में बल्लेबाजी करने आए तो उनकी इनिंग्स भी बढ़कर 124 हो जाएंगी।
Created On :   29 March 2018 8:13 PM IST