IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में SRH का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे पैट कमिंस! पत्नी रैबेका के पोस्ट से मचा बवाल

- बीच टूर्नामेंट में SRH का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे पैट कमिंस!
- पत्नी रैबेका के इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल
- SRH के कप्तान हैं पैट कमिंस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। मौजूदा सीजन में वैसे ही टीम की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पर है। इस बीच एक खबर ने ऑरेंज आर्मी की टेंशन में ईजाफा कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल छोड़कर अपने देश वापस लौट रहे हैं।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की पत्नी रैबेका ने बीते शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद से उनके ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने की खबरें फैलने लगी। बीते दिन रैबेका ने पैट के साथ मिलकर एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "गुडबाय इंडिया, हमें इस देश में आकर बहुत अच्छा लगा।" उनके इस पोस्ट के बाद से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है।
पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने की खबरें इसलिए भी फैल रही हैं क्योंकि आने वाले जून में ऑस्ट्रेलिया को पैट कमिंस की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। ऐसे में फैंस इसे लेकर कयास लगा रहे हैं कि शायद इन्हीं कारणों की वजह से पैट वापस लौट रहे हैं। हालांकि, ना तो पैट कमिंस और ना ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस विषय पर कोई जानकारी साझा की है।
याद दिला दें, आईपीएल 2025 में पैट कमिंस टखने की चोट से उबरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े थे। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की हालत बेहद ही खराब है। अपने खेले गए 7 मैचों में से उन्हें केवल 2 में जीत हासिल हुई है। ऐसे में अगर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस लौटते हैं तो टीम की हालत और भी खराब हो सकती है।
Created On :   19 April 2025 7:04 PM IST