US Open: पहला सेट जीतने के बाद फेडरर से हारे नागल, रोजर ने कहा-वे अच्छे खिलाड़ी हैं

US Open: Sumit nagal loses to Federer after winning first set, Roger said - he is a good player
US Open: पहला सेट जीतने के बाद फेडरर से हारे नागल, रोजर ने कहा-वे अच्छे खिलाड़ी हैं
US Open: पहला सेट जीतने के बाद फेडरर से हारे नागल, रोजर ने कहा-वे अच्छे खिलाड़ी हैं
हाईलाइट
  • नागल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही सेट में फेडरर को 6-4 से हराया था
  • फेडरर ने एक सेट हार ने के बाद नागल को 4-6
  • 6-1
  • 6-2
  • 6-4 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया
  • फेडरर ने कहा- वे अच्छे खिलाड़ी हैं
  • उनकी तकनीक अच्छी है

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल मंगलवार को यूएस ओपन में स्विट्जरलैंड के स्टार रोजर फेडरर से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नागल को मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में फेडरर ने एक सेट हार ने के बाद 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया। नागल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही सेट में फेडरर को 6-4 से हरा दिया था। 

पहला सेट हारने के बाद फेडरर ने मैच में शानदार वापसी की। उन्होंने दूसरा सेट 6-1 और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। चौथे सेट में नागल ने एक बार फिर वापसी की। वे एक समय 4-4 से फेडरर के बराबर थे, लेकिन स्विस खिलाड़ी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए नागल को 6-4 से सेट जीत कर मैच अपने नाम किया। इससे पहले नागल ने ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से मात देकर टूर्नामेंट के मुख्य दौर के लिए क्वालिफाई किया था। 

मैच के बाद फेडरर ने कहा- टफ मैच था। नागल ने अच्छे फोरहैंड्स दिखाए। वे अच्छे खिलाड़ी हैं, उनकी तकनीक अच्छी है। फेडरर 20 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। वहीं नागल का यह पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।

Created On :   27 Aug 2019 5:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story