US Open 2020: थीम-ज्वेरेव आज यूएस ओपन के फाइनल में आमने-सामने, दोनों की नजर पहले ग्रैंड स्लैम खिताब पर
- डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव की नजर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर होगी
- डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में आज आमने-सामने होंगे
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-यूएस ओपन के फाइनल में आज आमने-सामने होंगे। दोनों खिलाड़ी पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। दोनों खिलाड़ियों की नजर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर होगी। थीम ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं, जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। वहीं ज्वेरेव पिछले 25 साल में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी भी हैं।
दूसरी सीड थीम ने शनिवार को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में पिछले साल के उपविजेता तीसरी सीड रुस के डेनिल मेदवेदेव को 6-2, 7(9)-6(7), 7(7)-6(5) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले थीम 2018 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्होंने राफेल नडाल के खिलाफ चार घंटे 49 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में काफी संघर्ष किया था। हालांकि पांचवें सेट में टाइब्रेकर में जाकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ज्वेरेव ने मेंस सिंगल्स के अन्य सेमीफाइनल मैच में पाब्ला कैरोना बुस्ता को 3-6, 2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से मात देकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
Created On :   13 Sept 2020 8:09 AM GMT