US Open 2020: डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में, 14 सितंबर को दोनों के बीच होगी भिड़ंत
- डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे
- डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने पहली बार साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी सीड थीम ने शनिवार को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में पिछले साल के उपविजेता तीसरी सीड रुस के डेनिल मेदवेदेव को 6-2, 7(9)-6(7), 7(7)-6(5) से हराया। इस जीत के साथ ही थीम ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले थीम 2018 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्होंने राफेल नडाल के खिलाफ चार घंटे 49 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में काफी संघर्ष किया था। हालांकि पांचवें सेट में टाइब्रेकर में जाकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
DOMINIC THIEM IS INTO THE #USOPEN FINAL FOR THE FIRST TIME IN HIS CAREER! pic.twitter.com/XUVfxzfPzn
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
अब फाइनल में थीम का सामना 14 सितंबर को एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। दोनों खिलाड़ियों की नजर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर होगी। ज्वेरेव ने मेंस सिंगल्स के अन्य सेमीफाइनल मैच में पाब्ला कैरोना बुस्ता को 3-6, 2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से मात देकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। ज्वेरेव पिछले 25 साल में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी भी हैं।
Alexander Zverev breaks through for his first Grand Slam final.
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
Read more on his win in the #USOpen semis https://t.co/ByDdKMqlym pic.twitter.com/7gODezA20Q
Created On :   12 Sept 2020 11:18 AM IST