खराब फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को लेकर भिड़े दो पूर्व क्रिकेटर, दोनों के बीच हुई जोरदार बहस

Two former cricketers clashed over Team Indias vice-captain KL Rahul, running in bad form, a heated argument between the two
खराब फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को लेकर भिड़े दो पूर्व क्रिकेटर, दोनों के बीच हुई जोरदार बहस
क्रिकेट खराब फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को लेकर भिड़े दो पूर्व क्रिकेटर, दोनों के बीच हुई जोरदार बहस
हाईलाइट
  • लगातार असफल होने के चलते राहुल को टीम से बाहर करने की मांग हो रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज ने 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने खेल के हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन किया। 

भले ही टीम इंडिया ने मैच जीत लिया हो लेकिन टीम के उपकप्तान केएल राहुल की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले की तरह ही दूसरे मुकाबले में भी वह रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। मैच की दोनों पारियों को मिलाकर उनके बल्ले से केवल 18 रन निकले। अब राहुल की मौजूदा फॉर्म को लेकर भारत के दो पूर्व क्रिकेटर आपस में भिड़ गए। 

ये दोनों क्रिकेटर हैं पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा। वेंकटेश प्रसाद ने 18 फरवरी को अपने ट्विटर हैंडल से केएल राहुल को लेकर लगातार टवीट्स किए। उन्होंने लिखा, और खराब फॉर्म जारी है। एक ऐसे खिलाड़ी के साथ बने रहना जो खराब फॉर्म में है, मैनेजमेंट की कमी को दिखाता है। भारतीय क्रिकेट के कम से कम पिछले 20 वर्षों में किसी भी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने इतने कम औसत के साथ इतने सारे टेस्ट नहीं खेले हैं।' 

पूर्व तेज ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,'प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका नहीं मिल रहा है। शिखर का टेस्ट औसत 40+ था, मयंक का 41+ था जिसमें 2 दोहरे शतक थे। शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज कभी ना खत्म होने वाला इंतजार कर रहे हैं। कई सारे घरेलू प्रदर्शनों की लगातार उपेक्षा हो रही है।' 

प्रसाद ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'उनका टीम में होना न्याय के प्रति विश्वास को हिला देता है। शिवसुंदर दास और सदगोपन रमेश में काफी संभावनाएं थीं, इसलिए दोनों का औसत 38+ था, लेकिन 23 टेस्ट मैचों से आगे नहीं बढ़ पाए, राहुल का लगातार खेलना भारत में बल्लेबाजी प्रतिभा की कमी का आभास देता है जो सच नहीं है। पिछले 5 वर्षों में कुल 47 पारियों में उनका औसत 27 से नीचे है।' 

वेंकटेश प्रसाद ने बताया, 'मेरे अनुसार वह वर्तमान में भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से नहीं हैं। लेकिन उन्हें अंतहीन मौके दिए जा रहे हैं कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन किया और अगले गेम में ड्रॉप हुए। केएल किसी भी तरह से तुरुप का इक्का नहीं हैं।' 

आकाश ने दिया जवाब

प्रसाद के द्वारा राहुल की आलोचना किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के फेमस कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन्हें जवाब दिया। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, 'जैसे ही केएल राहुल सस्ते में आउट हो जाते हैं, वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगते हैं। हर कोई अपनी राय देना चाहता है और उनकी आलोचना करना चाहता है। मुझे लगता है कि वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है। वह एक पूर्व क्रिकेटर हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि हमें खेल के बीच में अपने खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए और जब एक पारी अभी बाकी है। खेल के बाद आप निश्चित रूप से किसी भी खिलाड़ी के बारे में बात कर सकते हैं और अपनी राय रख सकते हैं।' 

आकाश चोपड़ा ने प्रसाद के एक ट्वीट का भी जवाब देते हुए कहा, 'वेंकी भाई, टेस्ट मैच चल रहा है. कम से कम दोनों पारियों के खत्म होने का इंतजार कैसा रहेगा, हम सभी एक ही टीम यानी टीम इंडिया से हैं। आपको अपने विचारों को वापस रखने के लिए नहीं कह रहा हूं लेकिन समय थोड़ा बेहतर हो सकता है। आखिर हमारा खेल 'टाइमिंग' का ही है।' 

केएल राहुल से मेरी दुश्मनी नहीं - प्रसाद 

इसके बाद आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने अपने नए ट्वीट में लिखा, 'ईमानदारी से कोई फर्क नहीं पड़ता, आकाश. मेरे विचार से यह बहुत ही उचित आलोचना है चाहे वह दूसरी पारी में अर्धशतक ही क्यों न बना लें और मैच के बीच या खेल समाप्ति के बाद यह अप्रासंगिक है। यूट्यूब पर आपके प्यारे वीडियो के लिए शुभकामनाएं, मैं उनका आनंद लेता हूं।' 

अपने एक अन्य ट्वीट में प्रसाद ने लिखा, 'कुछ लोग सोच रहे हैं कि केएल राहुल से मेरी कुछ निजी दुश्मनी है। वास्तव में यह सही नहीं है। मैं उनके अच्छे करने की कामना करता हूं और उन्हें इस तरह की फॉर्म में होने से उनका आत्मविश्वास कभी नहीं बढ़ने वाला था। अब घरेलू भी सीजन समाप्त हो गया है।' 

उन्होंने कहा कि राहुल को इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलनी की जरूरत है। पुजारा के जैसे ही उन्हें भी वहां जाना चाहिए और अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करना चाहिए। उन्हें भी एक समय खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था। प्रसाद ने आगे कहा कि, देश के लिए क्रिकेट खेलना और अपनी खोई हुई फॉर्म दोबारा हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करना सबसे अच्छा जवाब होगा। लेकिन क्या आईपीएल के चलते ऐसा हो पाएगा?

बता दे कि साल 2022 से लेकर अब तक राहुल 6 टेस्ट खेलने वाले राहुल ने 15 के खराब औसत से केवल 175 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक ही निकला है। उनका अभी तक के टेस्ट करियर का औसत भी केवल 33.44 ही है। लगातार असफल होने के चलते अब उन्हें टीम से बाहर करने की मांग पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों द्वारा की जा रही है। 

Created On :   19 Feb 2023 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story