Tokyo Olympics 2020: टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा की शानदार जीत, यूक्रेन की पेसोत्स्का को 7-4 से हराया
- भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का हराया
- राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पेसोत्स्का को 7-4 से मात दी
- शुरूआती दो गेम गवाने के बाद के बाद मनिका ने मैच में वापसी की
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। भारत की टेबल टेनिस महिला सिंगल्स (Woman Singles) में पदक की दावेदार मानी जा रही मनिका बत्रा ने दूसरे दौर के मैच में शानदार वापसी कर राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पेसोत्स्का को 7-4 से मात दी। शुरूआती दो गेम गवाने के बाद के बाद मनिका ने मैच में वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।
दो गेम के अंतर से वापसी करते हुए मनिका ने 57 मिनट में पेसोत्स्का को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराया।
मनिका बत्रा (Manika Batra) ने पहले दौर का मैच में अपनी प्रतिद्वंद्वी ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) की टीन टीन हो (Tin TIn HO) को 4-0 से हराकर टेबल टेनिस (Table Tennis) के दूसरे दौर (Second Round) में प्रवेश किया था । मनिका (Manika Batra) ने सीधे गेमों में टी.हो को 11-7, 11-6, 12-10, 11-9 से मात दी।
98वीं रैंकिंग की भारतीय सुतीर्थ मुखर्जी ने अपने ओलंपिक पदार्पण पर 4-3 (5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9, 11- से पीछे) के साथ एक मजबूत छाप छोड़ी। 5) स्वीडन की 78वीं रैंकिंग की लिंडा बर्गस्ट्रॉम के खिलाफ जीत दर्ज की। मुखर्जी दूसरे दौर में पुर्तगाल के फू यू से खेलेंगे।
Created On :   25 July 2021 1:32 PM IST