खेलों पर मेहरबान हुई केंद्र सरकार, इतना बढ़ा खेल बजट
- खेल मामलों के मंत्रालय को 3389 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने आज लोकसभा में बजट 2023 पेश किया, जहां उन्होंने कई क्षेत्रों के लिए करोड़ो रुपये आवंटित किए। इस बीच मोदी सरकार ने खेल बजट में भारी बढ़ोतरी की। केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय को 3389 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल यह राशि 2671 करोड़ रुपये थी। सरकार की तरफ से खेलो इंडिया के बजट में 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दी गई है, जिससे यह बढ़कर 1045 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इस साल केंद्र सरकार ने नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटीज के लिए भी 107 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राष्ट्रीय खेल महासंघों को मिलने वाला सहायता के बजट को अब खत्म कर दिया गया है, पिछले साल इसके तहत 280 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलावा ऑटोनोमस बॉडीज जैसे नेहरू युवा केंद्र संगठन, और राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 1435.58 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। इसमें 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल यह राशि 1188 करोड़ रुपये थी।
राष्ट्रमंडल खेल के आवंटन में नहीं हुआ है बदलाव
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस साल भी आवंटन में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 30 करोड़ रुपये पर बना हुआ है। यह राशि खेलो इंडिया को आवंटित पूरे बजट के अंतर्गत आती है। इस बजट की मदद से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, डाइट और ट्रेवलिंग से लेकर इवेंट्स और प्रतियोगताओं को कवर किया जाता है।
Created On :   1 Feb 2023 11:45 AM GMT