टेनिस केनेडियन ओपन कॉरेनो बूस्ता ने हरकाज को फाइनल में हराया

Tennis Canadian Open Coreno Busta beat Harkaj in the final
टेनिस केनेडियन ओपन कॉरेनो बूस्ता ने हरकाज को फाइनल में हराया
खिताब टेनिस केनेडियन ओपन कॉरेनो बूस्ता ने हरकाज को फाइनल में हराया
हाईलाइट
  • टेनिस केनेडियन ओपन कॉरेनो बूस्ता ने हरकाज को फाइनल में हराया

डिजिटल डेस्क, मांट्रियल। स्पेन के पाब्लो कॉरेनो बूस्ता ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकाज को हराकर अपना पहला एटीपी 1000 खिताब जीत लिया। स्पेनिश खिलाड़ी इस तरह यह खिताब जीतने वाले पहले गैर वरीय खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह कारनामा 2002 में गुइलेर्मो कनास ने किया था। डीपीए के अनुसार, बूस्ता ने रविवार को आठवीं सीड हरकाज को 3-6 6-3 6-3 से चौंकाया।

टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने वाले बूस्ता ने सेमीफाइनल में डेन इवांस को कड़े संघर्ष में हराकर अपने पहले एटीपी 1000 फाइनल में जगह बनायी थी। बूस्ता को हरकाज के पहले सेट में कई एसिस के प्रभावशाली प्रदर्शन से जूझना पड़ा। उनकी छठे गेम में सर्विस भी टूट गयी।

लेकिन बूस्ता ने दूसरे सेट में निर्मम शुरूआत की और जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। निर्णायक सेट में विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी हरकाज ने अच्छी शुरूआत की लेकिन एक और बार सर्विस गंवाने से उनकी लय बिगड़ गयी और बूस्ता जीत की मंजिल पर पहुंच गए।

इस परिणाम से बूस्ता का मनोबल ऊंचा होगा जो फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के पहले दौर में और ऑस्ट्रेलियन ओपन के राउंड 16 में बाहर हो गए थे जबकि साल का आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन इस महीने के आखिर में शुरू होना है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Aug 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story