सुमित नागल ने कहा- टोक्यो ओलंपिक स्थान हासिल करने के लिए शीर्ष 80 में पहुंचने का लक्ष्य

Sumit Nagal said- aim to reach top 80 to gain Tokyo Olympic spot
सुमित नागल ने कहा- टोक्यो ओलंपिक स्थान हासिल करने के लिए शीर्ष 80 में पहुंचने का लक्ष्य
सुमित नागल ने कहा- टोक्यो ओलंपिक स्थान हासिल करने के लिए शीर्ष 80 में पहुंचने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने कहा है कि उन्होंने एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने का लक्ष्य बनाया है। इसके बाद वह ओलंपिक स्थान हासिल करने की मुहिम में शीर्ष 80 में पहुंचना चाहेंगे।

उन्होंने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि जैसा कि मैंने कहा कि पहले मैं शीर्ष 100 में जगह बनाना चाहूंगा और फिर शीर्ष 80 में जगह बनाना चाहूंगा ताकि ओलंपिक में जगह बना सकूं।" नागल इस समय एटीपी रैंकिंग में 130वें स्थान पर हैं और इस समय वह 2020 सत्र के लिए आईआईटी-मद्रास परिसर में एस्पायर फाउंडेशन सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। नागल का यह सत्र काफी अच्छा रहा था जिसमें उन्होंने अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया और फिर महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ एक सेट भी जीता।

यह पूछने पर कि न्यूयार्क में मैच के बाद फेडरर ने उन्हें क्या कहा तो उन्होंने कहा कि उस दिन उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं कहा। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। मैंने सुना कि उन्होंने मीडिया में मेरे बारे में अच्छी बातें कीं।

वह 2018 के अंत में 340वीं रैंकिंग पर थे लेकिन साल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह 130 पर पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि इस सत्र में मेरे लिये सबसे बड़ी चीज चोटों से मुक्त रहना था। पिछले चार पांच वर्षों में हर साल मैं सात से आठ महीने खेलता था। पिछले पांच वर्षों में यह पहली बार था कि मैंने चोटिल हुए बिना पूरा सत्र खेला। बस गर्मियों में टखने में खिंचाव आया था, वर्ना मेरा शरीर ठीक रहा। अब कोई चोट नहीं है।

Created On :   21 Dec 2019 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story