एथलीटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को मंजूरी दी

Sports Ministry approves international competitions for athletes
एथलीटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को मंजूरी दी
खेल मंत्रालय एथलीटों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को मंजूरी दी
हाईलाइट
  • भारोत्तोलन और निशानेबाजी के एथलीटों को वित्तीय मदद भारत सरकार मुहैया कराएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुश्ती, भारोत्तोलन और निशानेबाजी के एथलीटों को वित्तीय मदद भारत सरकार मुहैया कराएगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सरकार ने 17 से 20 फरवरी तक बुल्गारिया में होने वाले 59वें अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट सीनियर्स में पुरुष और महिला कुश्ती टीमों की भागीदारी को मंजूरी दे दी है। फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन श्रेणियों में कुल 20 पुरुष पहलवान भाग लेंगे, जबकि 10 कोचिंग स्टाफ उनके साथ होंगे। इस बीच, महिला कुश्ती दल में 10 पहलवान और पांच सहायक कर्मचारी शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा, साथ ही, तुर्की में 24 से 27 फरवरी तक होने वाली पहली रैंकिंग श्रृंखला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल 11 महिला पहलवान और कुल 23 पुरुष पहलवान भाग लेंगे। टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता रवि और बजरंग इस आयोजन में प्रतिस्पर्धा करेंगे। जबकि महिला दल में 5 कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ होंगे, वहीं पुरुषों की टीम में 11 कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे।

इसी तरह भारतीय भारोत्तोलन टीम 23-28 फरवरी तक होने वाले सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल 2022 में भाग लेगी। महिलाओं की टुकड़ी में नौ भारोत्तोलक और चार सहायक कर्मचारी शामिल हैं, जबकि पुरुषों की टुकड़ी में सात भारोत्तोलक और चार सहायक कर्मचारी शामिल होंगे। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू भी दल का हिस्सा होंगी।

इस बीच, सरकार ने 25 फरवरी से 8 मार्च तक आईएसएसएफ विश्व कप मिस्र में 33 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम की भागीदारी को भी मंजूरी दे दी है। सदस्यों में 25 निशानेबाज, छह कोच और दो फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हैं। भाग लेने वाले दल में टोक्यो ओलंपियन दिव्यांश, अपूर्वी चंदेला, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, संजीव राजपूत, सौरभ चौधरी और राही सरनोबत शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   15 Feb 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story