चीनी प्रतिनिधि मंडल का प्रदर्शन संतोषजनक
- अभी तक चीनी टीम ने चार स्वर्ण पदक जीते हैं
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 13 फरवरी तक पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का आधा समय बित चुका है। अब तक चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।
अभी तक चीनी टीम ने चार स्वर्ण पदक जीते हैं। ये चार स्वर्ण पदक क्रमश: महिलाओं की फ्ऱीस्टाइल स्की जंप, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग पुरुषों की 1000 मीटर, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग मिश्रित रिले, स्पीड स्केटिंग पुरुषों की 500 मीटर चार इवेंटों में आए हैं।
खास तौर पर स्पीड स्केटिंग पुरुषों की 500 मीटर की फाइनल में चीनी खिलाड़ी काओ थिंगयू ने ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो एक उल्लेखनीय बात है। गत प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में उन्होंने इस इवेंट में केवल एक कांस्य पदक जीता। लेकिन इस बार के पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में यह कांस्य पदक स्वर्ण पदक में बदल गया है। जिसमें खिलाड़ी की बड़ी कोशिश छिपी हुई है।
उन के अलावा फ्ऱीस्टाइल स्की जंप चीन का परंपरागत शक्तिशाली इवेंट नहीं है। लेकिन इस इवेंट के फाइनल में प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी कु आइलिंग ने हिम्मत का परिचय देते हुए सफल प्रदर्शन किया चीन की झोली में स्वर्ण पदक डाला।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)
Created On :   14 Feb 2022 7:30 PM IST