अब संजय जगदाले ने उठाया सवाल, चौथे नंबर के लिए रहाणे को बताया सही

अब संजय जगदाले ने उठाया सवाल, चौथे नंबर के लिए रहाणे को बताया सही
हाईलाइट
  • चौथे नंबर के लिए सबसे उपयुक्त हैं अजिंक्य रहाणे - संजय जगदाले
  • किया गया था टीम का ही गलत चयन - पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले
  • विश्व कप ना खेल पाने का वजह से 33 वर्षीय अंबाती रायुडू ने क्रिकेट ले लिया है संन्यास

डिजिटल डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद विवाद गरमाया हुआ है। एक तरफ कैप्टन कूल के संन्यास की खबरें उछाली जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कोच बदलने की जानकारी भी सामने आ रही है। इसमें सबसे बड़ा विवाद बल्लेबाजी के नंबर चार को लेकर है। इसी बीच पूर्व किक्रेटर और चयनकर्ता बोर्ड के पूर्व सचिव संजय जगदाले का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अजिंक्य रहाणे नंबर चार के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

जगदाले के अनुसार, टीम का चयन ही गलत किया गया। जगदाले ने कहा है कि, चौथे नंबर पर कौन खेलेगा? इस पर काफी चर्चा हुई थी। दिनेश कार्तिक हों या अंबाती रायडू, दोनों ही 2003 से खेल रहे हैं, जब मैं सिलेक्टर हुआ करता था। काफी प्रयोग किए गए। कोई सफल नहीं रहा। आप आईपीएल के आधार पर टीम का सिलेक्शन नहीं कर सकते हैं।" साथ ही उन्होंने कहा कि रायडू को बाहर रखने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके अलावा जगदाले ने रहाणे को बेहतर और अनुभवी बताया। उन्होंने कहा कि, रहाणे ने उपमहाद्वीप से बाहर हमेशा स्कोर किया है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी लगाई है। चयनकर्ताओं के पास इस नंबर के लिए बेहतर दृष्टिकोण होना चाहिए था। इस नंबर के लिए रहाणे जैसा खिलाड़ी उपयुक्त होगा।

भारतीय टीम में विश्व कप के पहले से खिलाड़ियों के चयन को लेकर विवाद होते रहे हैं। सबसे पहले तो अंबाती रायडू की जगह टीम में विजय शंकर को चुनने पर विवाद खड़ा हुआ था। फिर टूर्नामेंट के दौरान विजय शंकर के घायल होने के बाद ऋषभ पंत को मौका दिया गया। और इस सारे विवाद के चलते 33 वर्षीय अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया। 

गौरतलब है कि, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध भारतीय टीम की शुरुआत ही खराब रही थी। शुरुआती 3 विकेट महज 5 रन पर गिर जाने के बाद टीम कमजोर पड़ गई थी, और टीम 240 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी, न्यू जीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली इस हार के साथ ही टीम का वर्ल्ड कप से सफर खत्म हो गया था।

Created On :   13 July 2019 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story