thailand open 2019: साइना टूर्नामेंट से बाहर, प्री-क्वार्टर फाइनल में सयाका ने हराया
- सतविकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी तीसरे राउंड में पहुंची
- साइना को प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की सयाका ने 21-16
- 11-21
- 14-21 से हराया
डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। भारत की स्टार शट्लर साइना नेहवाल गुरुवार को थाईलैंड ओपन बैड़मिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। साइना को विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी ने 21-16, 11-21, 14-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 48 मिनट तक चला। साइना के खिलाफ सयाका की यह पहली जीत है। इससे पहले साइना उन्हें 4 बार हरा चुकी हैं।
मैच में साइना पहला गेम जीतने में सफल रही, लेकिन ताकाहाशी ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा गेम जीता। नेहवाल ने बुधवार को बैडमिंटन कोर्ट पर 2 महीने बाद शानदार वापसी की थी। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की फिटायापोर्न चेईवान को 21-17, 21-19 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं मेंस डबल्स में सतविकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दीनियो को 21-17, 21-19 से मात देकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
Created On :   1 Aug 2019 10:00 AM GMT