IPL 2018: गंभीर की जगह लेना मुश्किल, मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतरूंगा : कार्तिक 

Ready To Handle Pressure And Get Best Out Of KKR Says Dinesh Karthik
IPL 2018: गंभीर की जगह लेना मुश्किल, मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतरूंगा : कार्तिक 
IPL 2018: गंभीर की जगह लेना मुश्किल, मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतरूंगा : कार्तिक 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है। कोलकाता ने इस बार अपनी टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सौंपी है। कार्तिक से पहले ओपनर गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे जिन्हें टीम ने इस बार रिटेने नहीं किया है। गंभीर ने कोलकाता को दो बार 2012 और 2014 में IPL चैंपियन बनाया था। 

 

कार्तिक पर पहली बार कप्तानी का दबाव 

दिनेश कार्तिक पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करेंगे, ऐसे में उन पर खासा दबाव है। कोलकाता टीम के मालिकों को कार्तिक से उम्मीद है कि वो गंभीर की ही तरह टीम को आगे ले जाएं और आईपीएल में अच्छा खेल दिखाएं। 

 

Image result for kkr

 

‘गंभीर की जगह लेना होगा कठिन’

कोलकाता ने नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी इस बात को माना है कि टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की जगह लेना उनके लिए कठिन काम है क्योंकि गंभीर ने जिस तरह से कोलकाता की टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और दो बार चैंपियन बनाया वो काबिले तारीफ है। हालांकि कार्तिक ने विश्वास दिलाया है कि फ्रैंचाइजी ने उन पर जो भरोसा दिखाया है वो उसे निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। टीम की जर्सी लॉन्च के मौके पर कार्तिक ने कहा कि, ‘‘टीम के कप्तान के तौर पर मैनेजमेंट मुझ से भी वैसी ही उम्मीदें करेगा. मैं उम्मीदों के बारे में जानता हूं. हाँ, मुझ पर भी दबाव होगा. एक कप्तान के तौर पर आप से उम्मीद होती है कि टीम को कम से कम प्लेऑफ तक ले जाएं. मुझे लगता है कि मैं इस स्थिति में हूं कि इन उम्मीदों को पूरा कर सकूं और टीम से सर्वश्रेष्ठ ले सकूं.’’


कार्तिक के पास IPL का खासा अनुभव 

कार्तिक के पास आईपीएल के अनुभव की कमी नहीं है वो इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस से खेल चुके हैं।

Created On :   2 April 2018 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story