कोविड-19: राफेल नडाल की टेनिस कोर्ट पर वापसी, बोले-फिर से ट्रेनिंग शुरू कर खुश हूं
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल कोविड-19 ब्रेक के बाद वापस ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। उन्होंने मालोर्का स्थित राफा नडाल अकेडमी में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। एटीपी टूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नडाल प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
The return of Rafa! @RafaelNadal | (via/@rnadalacademy) pic.twitter.com/2krvk8lssP
— ATP Tour (@atptour) May 25, 2020
नडाल ने कहा, हेल्लो दोस्तों, आखिरकार मैं कोर्ट पर वापस आ गया हूं। फिर से प्रैक्टिस करने से मैं खुश हूं। मैं इस बात से भी बहुत खुश हूं कि बच्चों ने फिर से एकेडमी में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। वे सभी खुश हैं और यही सबसे बड़ी चीज है।
बता दें कि, अगर परिस्थितियां सामान्य होती तो नडाल इस समय पेरिस में होते, जहां वह रोलां गैरों में टूर्नामेंट में खेल रहे होते। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम पर नहीं हो पाया है और अब इस साल के आखिर में इसके आयोजित होने की उम्मीद है।
Happy to be back on my practices and happy for the kids at the @rnadalacademy who can also play. Here some footage from today pic.twitter.com/aPtZzj30ks
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) May 25, 2020
Created On :   27 May 2020 4:03 PM IST