कोविड-19 : फ्रेंच ओपन के बाद अब साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन भी होगा रद्द

By - Bhaskar Hindi |30 March 2020 5:33 PM IST
कोविड-19 : फ्रेंच ओपन के बाद अब साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन भी होगा रद्द
हाईलाइट
- कोविड-19 : रद्द होगा विबंलडन-2020
डिजिटल डेस्क, लंदन। फ्रेंच ओपन के बाद अब साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन भी रद्द होगा। जर्मन टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष डर्क होरडोर्फ ने कहा है कि आयोजक बुधवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगे। यह टूर्नामेंट 2 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था।
होरडोर्फ ने स्काई स्पोटर्स से कहा, विबंलडन ने कहा है कि बुधवार को उनके बोर्ड की मीटिंग होगी और इसके बाद वह अंतिम फैसला लेंगे। मैं भी एटीपी और डब्ल्यूटीए में हूं। जरूरी फैसले लिए जा चुके हैं और विंबलडन के रद्द होने की घोषणा अगले बुधवार को हो जाएगी। इसमें कोई शक नहीं है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है। उन्होंने कहा, मौजूदा समय में जो यातायात प्रतिबंध हैं उन्हें देखकर टूर्नामेंट कराना संभव नहीं है।
Created On :   30 March 2020 5:31 PM IST
Next Story