कोविड-19 : डायमंड लीग ने 3 और ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित किया

Kovid-19: Diamond League postponed 3 more track competitions
कोविड-19 : डायमंड लीग ने 3 और ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित किया
कोविड-19 : डायमंड लीग ने 3 और ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित किया
हाईलाइट
  • कोविड-19 : डायमंड लीग ने 3 और ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित किया

स्टॉकहोम, 28 मार्च (आईएएनएस)। डायमंड लीग ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए मई में होने वाले अपने तीन और एथलेटिक ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है।

डायमंड लीग ने इससे पहले, पिछले सप्ताह ही चीन और कतर में होने वाले प्री-सीजन ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिए थे। ये प्रतियोगिताएं 24 मई को स्टाकहोम, 28 मई को नेपल्स और रोम तथा 31 मई को मोरक्को के रबात में होनी थी।

डायमंड लीग ने एक बयान में कहा, यह सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के बाद लिया गया है। कोविड-19 के फैलने और कुछ समय के लिए यात्रा प्रतिबंध लागू होने की उम्मीद है। इसलिए एथलीटों की सुरक्षा ने प्रतियोगिताओं को योजनाबद्ध रूप से आयोजित करना असंभव बना दिया है।

साल की जिन पहली छह प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है उनमें केवल शंघाई प्रतियोगिता की नई तारीख तय की गई है।

- - आईएएनएस

Created On :   28 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story