IPL 2018 : राजस्थान के पास आखिरी मौका, आज हारे तो प्लेऑफ से बाहर

IPL 2018 : Today Rajasthan Royals will face of Chennai Super kings.
IPL 2018 : राजस्थान के पास आखिरी मौका, आज हारे तो प्लेऑफ से बाहर
IPL 2018 : राजस्थान के पास आखिरी मौका, आज हारे तो प्लेऑफ से बाहर

डिजिटल डेस्क,जयपुर। आईपीएल के 43वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। मैच रात 8 बजे से जयपुर में खेला जाएगा। रहाणे की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है और उसके सामने चेन्नई की मजबूत टीम है। राजस्थान की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 4 में जीत हासिल हुई है और 6 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं बैन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने धोनी के नेतृत्व में अभी तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और वो 10 मुकाबलों में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबिल में दूसरे स्थान पर है।

 

Image result for rr pink

 

 

नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरेगी राजस्थान

 

राजस्थान रॉयल्स की टीम आज जब मैदान पर उतरेगी तो उसकी टी शर्ट का रंग नीला नहीं बल्कि गुलाबी होगा। कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए टीम ने ये फैसला लिया है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कैंसर आउट कैंपेन के तहत कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टीम के साथी खिलाड़ियों हेनरिच क्‍लासे, कृष्‍णप्‍पा गौतम और महिपाल लोमरोड के साथ अपनी कैंसर जांच कराई।

 

Image result for rr vs csk

 

 

रंग बदलने से रंग में लौटेगी राजस्थान !

 

प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम को आज हर हाल में चेन्नई  पर जीत दर्ज  करनी होगी। एक और हार राजस्थान को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी। राजस्थान रॉयल्स की मुश्किल अभी तक टूर्नामेंट में एकजुट होकर प्रदर्शन न कर पाना है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का लगातार खराब प्रदर्शन भी राजस्थान के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। विकेट कीपर बल्लेबाज जॉस बटलर का फॉर्म में आना राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर है।

 

Related image

 

CSK को हराना आसान नहीं

 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और वो आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और ओपनर अंबाती रायडू बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई के पास सुरेश रैना, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी भी हैं जो किसी भी मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं।

Created On :   11 May 2018 8:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story