IPL 2018 : स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे को मिली कमान

IPL 2018 steve smith steps down as rajasthan royals captain ajinkya rahane to lead
IPL 2018 : स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे को मिली कमान
IPL 2018 : स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे को मिली कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब स्मिथ ने IPL 2018 की टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हटने का फैसला किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) की टीम राजस्थान रॉयल्स की कमान अब भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

राजस्थान रॉयल्स ने आधिकारिक तौर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है। उनके अनुसार स्मिथ ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा कि मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका कप्तानी छोड़ना ही बेहतर होगा। BCCI अधिकारियों और भारत में मौजूद अपने प्रशंसकों की ओर से मिले समर्थन के लिए इस स्टीव स्मिथ ने धन्यवाद भी किया।

बता दें कि IPL के पिछले सीजन 2017 में स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के कप्तान थे। जहां उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। स्मिथ के इसी रिकॉर्ड को देखते हुए इस बार IPL 2018 में 2 साल वापसी कर रही राजस्थान की टीम ने इस सीजन के लिए स्मिथ को कमान सौंपी थी। मगर बॉल टेंपरिंग विवाद ने स्मिथ का साथ यहां भी नहीं छोड़ा और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

गौरतलब है कि रविवार 25 मार्च को बॉल टैंपरिंग मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को तहत दोषी पाया था। इसके बाद स्मिथ ने कप्तानी से और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। बयान के मुताबिक, ‘आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचडर्सन ने स्मिथ पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.1 के उल्लंघन के तहत आरोप लगाए हैं।

आईसीसी ने जहां कप्तान स्मिथ को एक मैच के लिए सस्पेंड किया और साथ ही उन पर 100% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया। वहीं ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया गया। उन्हें 3 डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया।

Created On :   26 March 2018 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story