IPL 2018: सिर्फ कप्तान ही नहीं ये खिलाड़ी भी कर चुका है रेलवे में नौकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म में उन्हें रेलवे में टीसी की नौकरी करते हुए देखा ही होगा। इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही धोनी के बहुत सारे फैन्स को पहली बार ये पता चला था कि माही टीम इंडिया में चुने जाने से पहले खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर की नौकरी किया करते थे। लेकिन धोनी भारतीय रेलवे में नौकरी करने वाले अकेले क्रिकेटर नहीं हैं, उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए कर्ण शर्मा भी कभी रेलवे में मामूली नौकरी किया करते थे।
पटरियों की मरम्मत से क्रिकेट के मैदान तक
पिछले सीजन में मुंबई इंडियन की तरफ से खेल चुके कर्ण शर्मा को IPL 2018 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। कर्ण शर्मा IPL 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं और उनके लिए चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों से ज्यादा रकम चुकाई है। लेकिन कर्ण शर्मा के लिए करोड़ों का खिलाड़ी बनने तक का ये सफर इतना आसान नहीं रहा।
कर्ण शर्मा कभी वाराणसी रेलवे स्टेशन पर ग्रेड 4 कर्मचारी के तौर पर नौकरी करते थे और इस दौरान उनकी तनख्वाह 17 हजार रुपए थी। रेलवे के ग्रेड 4 कर्मचारियों की नौकरी आसान नहीं होती क्योंकि उन्हें रेलवे पटरियों पर चलते हुए लोहे की भारी सलाखें उठानी पड़ती है और पटरियों की मरम्मत भी करनी पड़ती है। हालांकि कर्ण शर्मा को क्रिकेटर होने का फायदा मिलता रहा और उन्हें नौकरी के दौरान कई बार छूट भी मिली। कर्ण ने 2005 में रेलवे की नौकरी शुरू की थी।
ऐसे बदली किस्मत कि पल में बन गए करोड़पति
2014 में IPL के 7वें सीजन के दौरान हुई नीलामी में कर्ण शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरे 3 करोड़ 74 लाख रुपये की रकम में खरीदा था। ये एक चौंकाने वाली रकम थी जिस पर खुद कर्ण शर्मा को भी विश्वास नहीं हुआ। कहते हैं इस नीलामी से पहले कर्ण शर्मा बेहद तनाव में थे। नीलामी के इस स्ट्रेस से बचने के लिए वो स्टेडियम में जाकर नेट्स पर बैटिंग का अभ्यास करने लगे। जब उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर ये खबर सुनाई तो उन्हें यकीन नहीं हुआ और वो इंटरनेट पर इस बारे में सर्च करते रहे। बाद में उन्हें उनके दोस्त और सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा ने फोन कर इस बारे में बताया, तब जाकर कर्ण शर्मा को यकीन हुआ कि उन्हें इतनी बड़ी रकम देकर चुना गया है।
कर्ण शर्मा के IPL करियर की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। उन्हें उस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपयों में खरीदा था। 2013 से 2016 तक वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते रहे। 2017 के IPL में कर्ण शर्मा मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा थे। कर्ण शर्मा ने 55 IPL मैचों में 49 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनका इकोनॉमी रन रेट साढ़े 7 रन प्रति ओवर से ऊपर रहा है।
Created On :   24 March 2018 11:39 AM IST