वर्ल्ड कप 2019 की तैयारी, IPL 2018 में टॉप 50 क्रिकेटर्स को मॉनिटर करेगा BCCI
- BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में टॉप 50 क्रिकेटर्स को मॉनिटर करने का फैसला लिया है।
- देश की बहुप्रतीक्षित क्रिकेट लीग ipl का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी महत्वपूर्ण तैयारियां शुरू कर दी हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी महत्वपूर्ण तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में टॉप 50 क्रिकेटर्स को मॉनिटर करने का फैसला लिया है। IPL के दौरान ही BCCI देश के टॉप 50 क्रिकेटर्स के वर्कलोड और उनकी फिटनेस के स्तर पर अपनी पैनी नजर रखेगा।
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह प्लान खिलाड़ियों के लिए ही तैयार किया गया है। हम 50 खिलाड़ियों का डेटाबेस तैयार करना चाहते हैं। इन 50 खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ी बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी (मोहम्मद शमी समेत) शामिल हैं, और 23 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें आईपीएल के दौरान इस डेटा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
अधिकारी ने बात करते हुए बताया है कि फिलहाल इस कार्यक्रम के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। बाकी के 23 खिलाड़ियों को चुनने में नैशनल सिलेक्टर्स कमिटी के हेड एमएसके प्रसाद का रोल भी अहम रहेगा। उन्होंने कहा कि टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट इस कार्यक्रम के तहत नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में खिलाड़ियों के मॉनिटरिंग करेंगे।
अधिकारी ने बताया है कि भारतीय टीम के इस साल शुरू हो रहे ब्रिटेन दौरे से लेकर 2019 में इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप तक टीम का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। इस व्यस्त कार्यक्रम में आयरलैंड का छोटा सा टूर भी शामिल है। यही कारण है कि हमें अभी से फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों का वर्कलोड कम करना होगा और उनकी फिटनेस का भी ध्यान रखना होगा।
उन्होंने बताया है कि इस आईपीएल के दौरान जो भी खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंश देंगे। उनके वर्कलोड और उनकी फिटनेस को लेकर अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। अगर ये खिलाड़ी मॉनिटरिंग के दौरान तय मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं, तो इन्हें भारत और भारत A की टीम शामिल नहीं किया जाएगा।
बता दें कि देश की बहुप्रतीक्षित क्रिकेट लीग ipl का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस लीग में देश के टॉप क्रिकेटर्स इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर्स के साथ मिलकर 8 फ्रैंचाइजियों के लिए खेलेंगे। बोर्ड इंटरनैशनल असाइनमेंट्स को ध्यान में रखकर अपने क्रिकेटर्स की फिटनेस, वर्कलोड और इंजरी मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर एक खासा डेटाबेस तैयार करेगा, ताकि देश के नामी क्रिकेटर्स इंटरनेशनल सीरीज में दौरान खुद को फ्रेश रखकर बेहतर परफॉर्म कर सकें।
Created On :   31 March 2018 10:28 PM IST