IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को एक और झटका
- राजस्थान का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं।
- राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया था जिनकी जगह अब अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं स्मिथ की जगह साउथ अफ्रीका के हेनरी क्लासेन को टीम में शामिल किया गया है।
- दो साल बाद IPL में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल में अपने सफर का आगाज 9 अप्रैल स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL-11 में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के बॉल टेंपरिंग मामले में बैन होने के कारण आईपीएल से बाहर हो जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक और झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी डी आर्की शॉर्ट एक हफ्ते की देरी से टीम के साथ जुड़ पाएंगे।
भारत आने से पहले गुमा पासपोर्ट
पहली बार आईपीएल खेलने भारत आ रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डी आर्की शॉर्ट का भारत आने से ठीक पहले पासपोर्ट गुम गया है इसलिए वो फिलहाल भारत नहीं आ सकते और एक हफ्ते की देरी से राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ेगें । डिआर्सी ने दूसरे पासपोर्ट के लिए आवेदन दे दिया है लेकिन जब तक नया पासपोर्ट बनकर नहीं आ जाता राजस्थान रॉयल्स को उनका इंतजार करना होगा।
IPL में धूम मचाएगा बिग बैश का ये स्टार
डी आर्की शॉर्ट का बल्ला बिग बैश लीग 2017-2018 में जमकर चला था और इसी के चलते वो सुर्खियों में आए थे। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलने वाले शॉर्ट ने इस सीजन में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 504 रन बनाए थे और इसी कारण उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने चार करोड़ रुपए में खरीदा था।
9 अप्रैल को सनराइजर्स से होगा मुकाबला
दो साल बाद IPL में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम आईपीएल में अपने सफर का आगाज 9 अप्रैल से करेगी। राजस्थान का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होना है जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं।
स्मिथ की जगह लेंगे हेनरी क्लासेन
बॉल टेंपरिंग के चलते एक साल का बैन लगने के कारण स्टीव स्मिथ आईपीएल-11 से भी बाहर हो चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया था जिनकी जगह अब अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं स्मिथ की जगह साउथ अफ्रीका के हेनरी क्लासेन को टीम में शामिल किया गया है।
Created On :   3 April 2018 10:57 AM IST