स्टूडेंट ओलंपिक एशियाई गेम्स : अंडर 17 फुटबॉल टीम सोआग से जीत हासील कर भारत लौटी
- अंडर -17 इंडिया टीम ने थाईलैंड के पट्टाया में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर जीत हासिल की थी।
- पाकिस्तान अंडर -17 फुटबॉल टीम को हराकर भारत बना एशियाई खेलों का चैंपियन।
- भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी और दिल्ली से तीन खिलाड़ी भी शामिल थे।
डिजिटल डेस्क, अगरतला। त्रिपुरा से स्टूडेंट अंडर -17 फुटबॉल टीम सोआग में पाकिस्तान अंडर -17 फुटबॉल टीम को हराकर स्टूडेंट ओलंपिक एशियाई खेलों के चैंपियन बन शुक्रवार को भारत वापस लौटी। टीम के भारत लौटने पर एडीसी स्पोर्ट्स के कार्यकारी और युवा मामलों के कार्यकारी सदस्य परीक्षित मुरासिंह ने त्रिपुरा अंडर -17 फुटबॉल टीम का स्वागत किया, जो अब एशिया महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट अंडर -17 फुटबॉल टीम बन गई है।
Agartala: Football players from Tripura, who were members of the U-17 football team which represented India at Students Olympic Asian Games in Thailand beat Pakistani team by 3-0 in the final, returned to India on 2nd August. The team also comprised members from Delhi Haryana pic.twitter.com/5PnjzKSI59
— ANI (@ANI) August 3, 2018
अंडर -17 इंडिया टीम ने थाईलैंड के पट्टाया में पाकिस्तान को 3-0 से हराकार जीत हासिल की थी। इससे पहले, टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया था और सेमीफाइनल में थाईलैंड को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्रों के खेल और युवा मामलों के विभाग स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) 6 अगस्त को टीम का सम्मान करेंगे। त्रिपुरा स्टूडेंट की इस टीम के लड़कों के साथ, भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी और दिल्ली से तीन खिलाड़ी भी शामील थे।
Created On :   4 Aug 2018 1:00 PM IST