भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा
- तीन टी-20 सीरीज में से भारतीय टीम कोई भी सीरीज जीतने में सफल नहीं हो सकी।
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाने वाले है। सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर इतिहास रचना चाहेगी। लेकिन गुवाहाटी का मौसम भारतीय टीम के मंसूबो पर पानी फेर सकता हैं।
— BCCI (@BCCI) October 1, 2022
गुवाहाटी के मैदान पर बारिश का साया
गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, गुवाहाटी का मौसम पूरे दिन साफ रहेगा, लेकिन मैच शुरु होने से पहले बादल छाना शुरु हो जाएंगे। साथ ही मैच शुरु होने के समय पर (सात बजे) बारिश की संभावना है। जैसे-जैसे रात होगी बारिश की संभावना और बढ़ती ही जाएगी। इसलिए यह संभावना हैं कि बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाए या फिर कम ओवर का मैच खेला जाए।
भारत की नजरें अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीत पर
गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले को अगर भारतीय टीम जीतने में सफल होती हैं, तो यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम तीन बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ चुकी हैं। लेकिन भारतीय टीम कोई भी सीरीज जीतने में सफल नहीं हो सकी। इन तीन द्विपक्षीय सीरीज में से एक सीरीज अफ्रीकी टीम ने अपने नाम की, जबकि दो सीरीज बराबरी पर खत्म हुई।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर।
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीले रॉसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडन मार्करम, डेविड मिलर, केशव महाराज, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी।
Created On :   2 Oct 2022 4:16 PM IST