टेस्ट विकेट में मैक्ग्रा से आगे पहुंचना सम्मान की बात : ब्रॉड

Honored to be ahead of McGrath in Test wickets: Broad
टेस्ट विकेट में मैक्ग्रा से आगे पहुंचना सम्मान की बात : ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट विकेट में मैक्ग्रा से आगे पहुंचना सम्मान की बात : ब्रॉड
हाईलाइट
  • टेस्ट विकेट में मैक्ग्रा से आगे पहुंचना सम्मान की बात : ब्रॉड

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि टीम के साथी जेम्स एंडरसन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे सफल टेस्ट तेज गेंदबाज बनना बहुत अच्छा लग रहा है। ब्रॉड ने यह उपलिब्ध महान आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए दर्ज की।36 वर्षीय ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए ओवल मैच में मैक्ग्रा के 563 टेस्ट विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ दिया और 566 का नया आंकड़ा दर्ज किया। वहीं, तेज गेंदबाज एंडरसन के नाम 667 विकेट दर्ज हैं।

ब्रॉड ने डेली मेल मैं अपने कॉलम में कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में तीसरे टेस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा के करियर टेस्ट विकेट आंकड़े से आगे पहुंचना भी एक सम्मान की बात थी। मैक्ग्रा मेरे गुरु हैं, जिनसे मैंने गेंदबाजी के गुण सीखे हैं।ब्रेंडन मैकुलम के मुख्य कोच के रूप में आने और बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद से ब्रॉड ने इंग्लैंड टेस्ट टीम में अपने आप को जोड़ा।ब्रॉड ने कहा, मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि पिछले चार महीनों में ऐसा महसूस हुआ है, जैसे आप जिस क्लब की तरफ से प्यार करते हैं, उसके साथ कामरेडरी, दोस्ती, मिकी-टेकिंग और उपनामों के साथ खेलना एक सम्मान की बात है।उन्होंने कहा, चार महीनों में छह टेस्ट जीत ने मुझे अपने बाकी इंग्लैंड करियर के बारे में उत्साहित किया है।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Sept 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story