पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें तय करेंगी सेमीफाइनल का रास्ता 

Former cricketer predicted, these four teams will decide the path of semi-finals
पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें तय करेंगी सेमीफाइनल का रास्ता 
वर्ल्ड कप 2022 पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें तय करेंगी सेमीफाइनल का रास्ता 
हाईलाइट
  • भारत के लिए हार्दिक का फॉर्म में लौटना बहुत अच्छा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। लगभग सभी टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर तैयारियों में जुट गई हैं। वैसे तो टी-20 मैचों में कुछ कहा नहीं जा सकता कि कौन-सी टीम कमजोर और मजबूत है। यह मैच में ही पता चलता है की कौन-सी टीम आज जीतेगी।

लेकिन बावजूद इसके सभी के मन में अभी से ये सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कौन-सी चार टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। इस पर कई एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने भी अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमों का नाम बताया है। 

टीम ब्रेसनन के अनुसार, इस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें काफी मजबूत हैं। लेकिन आप भारतीय टीम को भी नकार नहीं सकते हैं। ब्रेसनन ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। जबकि आप एशिया कप विजेता टीम श्रीलंका को भी कम नहीं आंक सकते है। 

ब्रेसनन ने भारत के लिए कहा कि, भारत के लिए हार्दिक का फॉर्म में लौटना उनके लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि, हार्दिक ने आईपीएल में कप्तानी की है। उनके लीडरशीप क्वालिटी की वजह से उनके खेल में काफी सुधार आया है।   

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। टॉप-12 की टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा। टॉप-8 टीमों को अभी से इन ग्रुप्स में बांट दिया गया है। जबकि शेष बची टीमों को क्वालिफायर राउंड के बाद ग्रुप्स में बांटा जाएगा। 

ग्रुप-1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, विनर-ग्रुप A, रनर-अप ग्रुप B
ग्रुप-2: बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, रनर-अप ग्रुप-A, विनर ग्रुप-B

इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के साथ ग्रुप-B में शामिल किया गया है। कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई, जबकि केएल राहुल उपकप्तानी का भार संभालेंगे। टीम में कुल 19 खिलाड़ियों को चुना गया है। 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह 

रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर 

 

Created On :   17 Sept 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story