17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने पहुंची इंग्लैंड, अभी तक केवल दो मैच में ही जीत हासिल कर पाई है टीम, इंग्लैंड टीम में शामिल मुस्लिम खिलाड़ी पर पाकिस्तान की नजर

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने पहुंची इंग्लैंड, अभी तक केवल दो मैच में ही जीत हासिल कर पाई है टीम, इंग्लैंड टीम में शामिल मुस्लिम खिलाड़ी पर पाकिस्तान की नजर
हाईलाइट
  • साल 2005 में आखिरी बार दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में 1 दिसंबर से खेला जाएगा। पिछले 17 साल में ऐसा पहली बार होगा जब इंग्लैंड टीम पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले साल 2005 में टीम ने पाकिस्तान में टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। 

कप्तान बेन सटोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम 27 नवंबर को कराची पहुंची। पाकिस्तान में पहुंचते ही बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, हैलो पाकिस्तान। इंग्लिश टीम कराची से रावलपिंडी पहुंचेगी जहां वह 1 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं अगले दो टेस्ट मैच मुल्तान व कराची में खेले जाएंगे।  

पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम का रहा है खराब रिकॉर्ड

बात करें पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड टीम के रिकॉर्ड की तो यहां इंग्लैंड ने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से टीम उसे केवल 2 में जीत मिल पाई है। इंग्लैंड को यहां पहली जीत 1961 में लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच में मिली थी। वहीं दूसरी जीत 39 साल बाद साल 2000 में कराची के मैदान पर मिली थी। वहीं बात करें पाकिस्तान की धरती पर दोनों टीमों के बीच खेली गई आखिरी सीरीज की तो साल 2005 में इंग्लैंड टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान आई थी। जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने 2-0 से जीत हासिल की थी। उस समय पाकिस्तान टीम के कप्तान इंजमाम उल हक और इंग्लैंड टीम की कप्तान माइकल वॉन थे। 

18 साल के लेग स्पिनर पर नजर

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में लेग स्पिनर रेहान अहमद को शामिल किया गया है। 18 साल के इस युवा स्पिनर के बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि मैं उसे पाकिस्तान में खेलते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि, "मैंने रेहान को पहली बार 11 साल की उम्र में बॉलिंग करते हुए देखा था। मैं उनकी गुगली देखकर हैरान था। उन्हें पाकिस्तान में खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।"

इनमें से चुनी जाएंगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), साउद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैमी ओवर्टन, ओली रोबिनसन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, जैक लीच और रेहान अहमद।   

Created On :   28 Nov 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story