विकेंड से पहले ही मिलेगा डबल हेडर का मजा, पंजाब किंग्स के सामने होगी आरसीबी की चुनौती तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी केकेआर
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। आईपीएल 2023 में गुरूवार के दिन हमें दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स जहां अपने विजयरथ को जारी रखना चाहेगी तो वही बैंगलोर की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं दूसरा मुकाबला टूर्नामेंट में अब तक जीत तलाश रही दिल्ली और पिछले मुकाबले में मुंबई से एकतरफा अंदाज में हारकर आ रही कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
टक्कर का होगा दिन का पहला मुकाबला
आज का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। पंजाब की टीम जहां अपना पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से भरपूर होगी। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर अपना पिछला मुकाबला एक रोमांचक अंदाज में हारकर यहां पहुंची है। बैंगलोर इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी लय वापस पाना चाहेगी तो वहीं पंजाब अपने विजयरथ को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगी दोनों टीमें
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। एक तरफ दिल्ली की टीम है जो पांच मुकाबले खेलने के बावजूद अपनी पहली जीत की तलाश में है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता जिसने अपने पिछले दोनों मुकाबले गवाएं हैं। पांच मुकाबले हार चुकी दिल्ली की टीम प्वाइंटस टेबल में सबसे नीचे है वहीं कोलकाता 5 में से तीन मुकाबले गंवाकर सांतवे नंबर पर है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में अपने हार के सिलसिले को रोककर जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
आज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा जहां हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है। जिसका फायदा दोनों टीमों के तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां की पिच स्पिनर्स के लिए हमेशा से बढ़िया रही है। दिल्ली और कोलकाता दोनों के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स मौजूद हैं जो इन परिस्थितियों का फायदा उठाने की क्षमता रखते हैं।
दोनों मैचों के लिए संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, वैशाख विजय कुमार, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स-रहमानुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स-पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नार्किया, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   20 April 2023 12:27 PM IST